- Hindi News
- बालीवुड
- दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया, चीनी AI कंपनी ने पर्सनैलिटी राइट्स पर चुनौती दी
दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया, चीनी AI कंपनी ने पर्सनैलिटी राइट्स पर चुनौती दी
बालीवुड न्यूज़
चार हफ्ते में देना होगा जवाब, कोर्ट ने 11 दिसंबर 2025 के अंतरिम आदेश पर दी चुनौती; सेलेब्स की पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा पर सवाल उठाया
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दिल्ली हाईकोर्ट से नोटिस मिला है। यह नोटिस चीन की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस-जेनरेशन प्लेटफॉर्म की याचिका के बाद जारी किया गया है। कंपनी ने सलमान खान के पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स को सुरक्षित करने के कोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर 2025 को सलमान खान के पर्सनैलिटी राइट्स सुरक्षित करने का अंतरिम आदेश पारित किया था। इसके तहत एक्टर के नाम, तस्वीर, आवाज, शक्ल-सूरत और उनकी पहचान से जुड़ी किसी भी सामग्री का बिना अनुमति इस्तेमाल करना डिजिटल और कमर्शियल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंधित किया गया।
सलमान खान ने कोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल AI द्वारा बनाई गई आवाजों, डीपफेक वीडियो, फर्जी विज्ञापनों और बिना अनुमति बेचे जा रहे मर्चेंडाइज के माध्यम से किया जा रहा है। इसके बाद कोर्ट ने उनके पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित किया।
अब याचिका दायर करने वाली चीनी कंपनी का तर्क है कि यह अंतरिम आदेश उनके व्यवसायिक संचालन को प्रभावित करेगा। कंपनी AI आधारित वॉयस मॉडल बनाने का काम करती है और उसके अनुसार सलमान खान के पर्सनैलिटी राइट्स पर लगी रोक उनके प्रोडक्ट्स और सेवाओं के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी कर मामले में चार हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।
सलमान खान से पहले कई बड़े सेलेब्स जैसे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और करण जौहर ने भी पर्सनैलिटी राइट्स सुरक्षित कर रखी हैं। ये राइट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, AI और डीपफेक वीडियो के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिए गए हैं।
पर्सनैलिटी राइट्स के तहत अब कोई भी व्यक्ति इन सेलेब्स की तस्वीर, आवाज या उनकी पहचान से जुड़ी कोई भी सामग्री बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस कदम से सेलेब्स को उनकी डिजिटल पहचान और वाणिज्यिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, AI और डीपफेक तकनीक के तेजी से बढ़ते प्रयोग के कारण फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री में पर्सनैलिटी राइट्स का महत्व लगातार बढ़ रहा है। बॉलीवुड के कई कलाकार अब अपने नाम और पहचान के इस्तेमाल को लेकर पहले से अधिक सतर्क हैं।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
