बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवादों में शामिल सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के टकराव को लेकर वर्षों बाद एक नया बयान सामने आया है। फिल्म प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सिंह ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि विवेक ओबेरॉय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सलमान काफी गुस्से में थे। उस समय स्थिति संभालने के लिए उन्हें खुद सलमान के घर जाकर हस्तक्षेप करना पड़ा था।
शैलेन्द्र सिंह ने यह बातें फिल्म पत्रकार सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं। उनके मुताबिक, विवेक ओबेरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूरा फिल्म उद्योग हिल गया था और सलमान खान इस पूरे घटनाक्रम से बेहद आहत और नाराज़ थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान वे सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
गुस्से में थे सलमान, संयम की दी गई सलाह
शैलेन्द्र सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि उस वक्त सलमान भावनात्मक रूप से काफी उग्र थे। उन्होंने प्रोड्यूसर से अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की। ऐसे में शैलेन्द्र ने सलमान को तत्काल कोई प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि ज़िंदगी में हर बात का जवाब तुरंत देना ज़रूरी नहीं होता। रिएक्ट करने के बजाय सोच-समझकर एक्ट करना ज्यादा बेहतर होता है।”
शैलेन्द्र के मुताबिक, उन्होंने सलमान से आग्रह किया कि वे शांति बनाए रखें और समय को अपना काम करने दें। इस सलाह का असर यह हुआ कि सलमान ने उस समय सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया और पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी।
‘लड़ाई चुपचाप लड़ी’— शैलेन्द्र सिंह
प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि सलमान खान ने यह लड़ाई शोर-शराबे के बिना लड़ी। उनका मानना है कि सलमान का यही रवैया उनके करियर और छवि के लिए फायदेमंद साबित हुआ। शैलेन्द्र ने संकेत दिया कि इसके उलट विवेक ओबेरॉय को इस विवाद का नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज विवेक मुख्यधारा के बॉलीवुड सिनेमा में सक्रिय नजर नहीं आते, हालांकि इस पर उन्होंने कोई प्रत्यक्ष टिप्पणी करने से बचते हुए इसे एक सामान्य अवलोकन बताया।
सलमान की छवि पर भी की टिप्पणी
इंटरव्यू में शैलेन्द्र सिंह ने सलमान खान के व्यक्तित्व को लेकर भी दिलचस्प टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सलमान स्वभाव से बेहद ताकतवर और प्रभावशाली हैं, लेकिन सफलता के साथ उनमें सतर्कता भी आई है। शैलेन्द्र के शब्दों में, “सलमान जंगल में पैदा हुए टाइगर जैसे हैं, लेकिन अब वह एक नियंत्रित माहौल में हैं। कामयाबी के बाद वे ज्यादा सोच-समझकर कदम उठाने लगे हैं।”
पुराना विवाद, आज भी चर्चा में
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच यह विवाद 2000 के दशक की शुरुआत में सामने आया था, जब विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान पर निजी आरोप लगाए थे। उस घटना के बाद दोनों कलाकारों के करियर की दिशा में बड़ा फर्क देखने को मिला। वर्षों बाद यह बयान एक बार फिर उस दौर की याद दिला रहा है, जिसने बॉलीवुड की राजनीति और व्यक्तिगत टकरावों को सार्वजनिक बहस का हिस्सा बना दिया था।
-----