विवेक ओबेरॉय विवाद पर सालों बाद खुलासा: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सलमान खान बेहद नाराज़ थे

बालीवुड न्यूज़

On

प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सिंह का दावा— भावनात्मक प्रतिक्रिया से रोका, कहा था ‘रिएक्ट नहीं, सही वक्त का इंतज़ार करो’

बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवादों में शामिल सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के टकराव को लेकर वर्षों बाद एक नया बयान सामने आया है। फिल्म प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सिंह ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि विवेक ओबेरॉय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सलमान काफी गुस्से में थे। उस समय स्थिति संभालने के लिए उन्हें खुद सलमान के घर जाकर हस्तक्षेप करना पड़ा था।

शैलेन्द्र सिंह ने यह बातें फिल्म पत्रकार सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं। उनके मुताबिक, विवेक ओबेरॉय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूरा फिल्म उद्योग हिल गया था और सलमान खान इस पूरे घटनाक्रम से बेहद आहत और नाराज़ थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान वे सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

गुस्से में थे सलमान, संयम की दी गई सलाह
शैलेन्द्र सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि उस वक्त सलमान भावनात्मक रूप से काफी उग्र थे। उन्होंने प्रोड्यूसर से अपनी नाराज़गी खुलकर जाहिर की। ऐसे में शैलेन्द्र ने सलमान को तत्काल कोई प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि ज़िंदगी में हर बात का जवाब तुरंत देना ज़रूरी नहीं होता। रिएक्ट करने के बजाय सोच-समझकर एक्ट करना ज्यादा बेहतर होता है।”

शैलेन्द्र के मुताबिक, उन्होंने सलमान से आग्रह किया कि वे शांति बनाए रखें और समय को अपना काम करने दें। इस सलाह का असर यह हुआ कि सलमान ने उस समय सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया और पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी।

‘लड़ाई चुपचाप लड़ी’— शैलेन्द्र सिंह
प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि सलमान खान ने यह लड़ाई शोर-शराबे के बिना लड़ी। उनका मानना है कि सलमान का यही रवैया उनके करियर और छवि के लिए फायदेमंद साबित हुआ। शैलेन्द्र ने संकेत दिया कि इसके उलट विवेक ओबेरॉय को इस विवाद का नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज विवेक मुख्यधारा के बॉलीवुड सिनेमा में सक्रिय नजर नहीं आते, हालांकि इस पर उन्होंने कोई प्रत्यक्ष टिप्पणी करने से बचते हुए इसे एक सामान्य अवलोकन बताया।

सलमान की छवि पर भी की टिप्पणी
इंटरव्यू में शैलेन्द्र सिंह ने सलमान खान के व्यक्तित्व को लेकर भी दिलचस्प टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सलमान स्वभाव से बेहद ताकतवर और प्रभावशाली हैं, लेकिन सफलता के साथ उनमें सतर्कता भी आई है। शैलेन्द्र के शब्दों में, “सलमान जंगल में पैदा हुए टाइगर जैसे हैं, लेकिन अब वह एक नियंत्रित माहौल में हैं। कामयाबी के बाद वे ज्यादा सोच-समझकर कदम उठाने लगे हैं।”

पुराना विवाद, आज भी चर्चा में
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच यह विवाद 2000 के दशक की शुरुआत में सामने आया था, जब विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान पर निजी आरोप लगाए थे। उस घटना के बाद दोनों कलाकारों के करियर की दिशा में बड़ा फर्क देखने को मिला। वर्षों बाद यह बयान एक बार फिर उस दौर की याद दिला रहा है, जिसने बॉलीवुड की राजनीति और व्यक्तिगत टकरावों को सार्वजनिक बहस का हिस्सा बना दिया था।

-----

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में ऐतिहासिक जीत

टाप न्यूज

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में ऐतिहासिक जीत

ओलिविया गाडेकी और जॉन पीयर्स ने लगातार दूसरी बार मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता, 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
स्पोर्ट्स 
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में ऐतिहासिक जीत

पुरानी चीज़ों से लगाव क्यों बढ़ रहा है? यादों, असुरक्षा और बदलती जीवनशैली की कहानी

पुरानी चीज़ों से बढ़ता लगाव कोई पिछड़ापन नहीं, बल्कि समय की मांग का संकेत है। यह एक ऐसे दौर की...
लाइफ स्टाइल 
पुरानी चीज़ों से लगाव क्यों बढ़ रहा है? यादों, असुरक्षा और बदलती जीवनशैली की कहानी

खुद के साथ वक्त बिताना अब स्किल क्यों बन गया है

खुद के साथ वक्त बिताना कोई लग्ज़री नहीं, बल्कि मानसिक ज़रूरत है। बदलती लाइफस्टाइल में जो व्यक्ति यह स्किल विकसित...
लाइफ स्टाइल 
खुद के साथ वक्त बिताना अब स्किल क्यों बन गया है

ऑस्ट्रेलियन ओपन में अल्काराज का ऐतिहासिक कदम

पहली बार फाइनल में पहुंचे स्पेनिश स्टार, पांच घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में ज्वेरेव को हराया
स्पोर्ट्स 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में अल्काराज का ऐतिहासिक कदम

बिजनेस

अडाणी पावर का मुनाफा 19% घटा: तीसरी तिमाही में 2,479 करोड़ पर सिमटा, रेवेन्यू में भी गिरावट अडाणी पावर का मुनाफा 19% घटा: तीसरी तिमाही में 2,479 करोड़ पर सिमटा, रेवेन्यू में भी गिरावट
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आय 9% घटी, कर्ज बढ़ा लेकिन बिजली बिक्री और नए कॉन्ट्रैक्ट से भविष्य के विस्तार के संकेत...
शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 400 अंक फिसलकर 82,150 पर, निफ्टी 150 अंक नीचे
इकोनॉमिक सर्वे की चेतावनी: देश के 40% गिग वर्कर्स की आय 15 हजार से कम, न्यूनतम कमाई तय करने की सिफारिश
संसद में पेश हुआ देश की अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा: FY27 में विकास दर 7% के आसपास रहने का अनुमान, रोजगार और निर्यात पर भरोसा
शेयर बाजार में मजबूती: सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 82,566 पर बंद, निफ्टी भी हरे निशान में
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.