सामंथा रुथ प्रभु ने पति राज निदिमोरु के साथ पहली मकर संक्रांति मनाई, शेयर की सेल्फी

बालीवुड न्यूज़

On

एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक में मस्ती भरे पोज दिए, शादी के बाद पहला त्योहार खास अंदाज में सेलिब्रेट

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इस साल मकर संक्रांति को अपने पति और फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ पहली बार सेलिब्रेट किया। सामंथा ने सोशल मीडिया पर पति के साथ एक प्यारी सेल्फी शेयर की, जिसमें दोनों कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में राज सिंपल लुक में दिखाई दे रहे हैं, जबकि सामंथा ट्रेडिशनल ड्रेस में मस्ती भरा पोज देती नजर आईं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “संक्रांति वाइब्स।”

सामंथा और राज ने 1 दिसंबर 2025 को कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र में शादी की थी। शादी एक खास योगिक परंपरा के अनुसार हुई थी, जिसे भूत शुद्धि विवाह कहा जाता है। इस प्रक्रिया में दंपती के बीच रिश्ता सिर्फ भावनाओं या शरीर तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह पांचों तत्वों के स्तर पर जुड़ता है।

सामंथा और राज ने पहले पॉपुलर सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में साथ काम किया था, जो 4 जून 2021 को रिलीज़ हुई थी।

राज निदिमोरु कौन हैं?
50 वर्षीय राज निदिमोरु फिल्ममेकर हैं और डीके (कृष्णा दसराकोठापल्ली) के साथ फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय जोड़ी मानी जाती है। दोनों ने यूके से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद 2002 में ‘शादी डॉट कॉम’ से फिल्म निर्माण में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों और सीरीज का निर्देशन और प्रोडक्शन किया, जिनमें ‘शोर इन द सिटी’, ‘गो गोवा गोन’, ‘हैप्पी एंडिंग’, ‘अ जेंटलमैन’, ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘सिटाडेल’ और ‘गन्स और गुलाब’ शामिल हैं।

राज और डीके की जोड़ी ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ भी लिखी और प्रोड्यूस की। इसके अलावा राज निदिमोरु की पिछली शादी श्यामाली डे से 2015 में हुई थी और 2022 में दोनों का तलाक हो गया।

सामंथा रुथ प्रभु ने पहले नागा चैतन्य से शादी की थी। दोनों फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। सात साल के रिलेशनशिप के बाद 2017 में शादी की, लेकिन अक्टूबर 2021 में तलाक की घोषणा कर दी गई। इसके बाद सामंथा ने अपना नाम सामंथा रुथ प्रभु रखा।

इस साल मकर संक्रांति सामंथा और राज के लिए खास रही, क्योंकि यह उनका पहला त्योहार है जिसे वे पति-पत्नी के रूप में मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस कपल को प्यार भरे संदेश और बधाई दी।

----------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

BJP को 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा: कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन निर्विरोध बन सकते हैं

टाप न्यूज

BJP को 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा: कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन निर्विरोध बन सकते हैं

पार्टी ने चुनाव नोटिफिकेशन जारी किया; नॉमिनेशन 19 जनवरी को और नए अध्यक्ष की घोषणा 20 जनवरी को
टॉप न्यूज़ 
BJP को 20 जनवरी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा: कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन निर्विरोध बन सकते हैं

सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद, निफ्टी भी 28 अंक ऊपर

IT और बैंकिंग शेयरों में तेजी, विदेशी निवेशकों ने ₹4,781 करोड़ के शेयर बेचे
बिजनेस 
सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद, निफ्टी भी 28 अंक ऊपर

नक्सलवाद पर CM मोहन यादव का तीखा बयान: ‘बिस्तर के नीचे छिपे सांप की तरह था खतरा, पुलिस ने कुचल दिया फन’

आईपीएस सर्विस मीट में मुख्यमंत्री बोले— मध्यप्रदेश को आंतरिक सुरक्षा का मॉडल राज्य बनाए रखने का लक्ष्य
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
नक्सलवाद पर CM मोहन यादव का तीखा बयान: ‘बिस्तर के नीचे छिपे सांप की तरह था खतरा, पुलिस ने कुचल दिया फन’

क्या सोशल मीडिया ने युवाओं की मानसिक स्थिति बदल दी है?

डिजिटल युग और युवा मानसिक स्वास्थ्य पर असर
ओपीनियन 
क्या सोशल मीडिया ने युवाओं की मानसिक स्थिति बदल दी है?

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software