भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के न्यू कबाड़खाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाली 26 वर्षीय पूजा कैथरिया ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो महीने की गर्भवती थी और पहले से ही एक 14 महीने के बच्चे की मां थी।
आत्महत्या से कुछ समय पहले पूजा ने अपनी मां को फोन किया था। बातचीत के दौरान उसने कहा कि पति से लगातार विवाद हो रहा है, वह दो दिनों से खाना नहीं खा रही है और सास उसे प्रताड़ित कर रही हैं। पूजा ने मां से कहा कि उस पर दहेज को लेकर ताने कसे जा रहे हैं और कोई भी उसका साथ नहीं दे रहा। बातचीत के अंत में उसने कहा, “मैं जा रही हूं”, जिसके बाद कॉल कट गया।
कुछ घंटों बाद परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली।
देवर ने कमरे में देखा शव
पुलिस के मुताबिक पूजा अपने पति सौरभ कैथरिया और सास-ससुर के साथ न्यू कबाड़खाना इलाके में रहती थी। वह मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी। गुरुवार शाम जब वह दिनभर कमरे से बाहर नहीं निकली, तो देवर ने दरवाजा खोला। अंदर पूजा का शव फंदे पर लटका मिला।
मां का आरोप- बेटी को मजबूर किया गया
मृतका की मां का कहना है कि पूजा की शादी करीब ढाई साल पहले अरेंज मैरिज के जरिए हुई थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद सास लगातार असंतुष्ट रहती थीं और पूजा को ताने मारती थीं।
मां का आरोप है कि पति भी अपनी मां के कहने पर पूजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर पूजा ने यह कदम उठाया।
दो दिन से भूखी थी, कोई देखने नहीं आया
परिजनों के अनुसार पति और सास से विवाद के बाद पूजा ने खाना-पीना छोड़ दिया था। मायके पक्ष लगातार फोन पर उसे समझाने की कोशिश कर रहा था और शुक्रवार को भोपाल पहुंचने की बात भी कही थी। आखिरी बार बुधवार रात पूजा से बात हुई थी, जब उसने साफ कहा था कि उसे ससुराल में अकेला महसूस हो रहा है।
गुरुवार को वह पूरे दिन कमरे में रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली।
पुलिस जांच में जुटी
हनुमानगंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मायके पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
एसआई अमित भदौरिया ने बताया कि आगे की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
------------------