- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल: फर्जी नाम बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा, धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया
भोपाल: फर्जी नाम बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा, धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया
Digital Desk
भोपाल की अदालत ने गुरुवार को मोहम्मद अकरम को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। आरोपी ने खुद को अमर कुशवाहा नाम का हिंदू युवक बताकर पीड़िता को झांसे में लिया और तिलक लगी अपनी फोटो भेजकर भरोसा जीता। दुष्कर्म करने के बाद उसने असली नाम बताकर पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाला। मामले में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक प्रीति श्रीवास्तव ने पैरवी की।
मामला एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। घटना 16 अक्टूबर 2022 की है। पीड़िता ने पेंटर तलाशते हुए गलती से आरोपी का नंबर डायल कर दिया था। इसके बाद अकरम ने उसका नंबर सेव कर लगातार वॉट्सऐप संदेश भेजना शुरू किया।
आरोपी ने खुद को पेंटर बताया और मिलने का बहाना बनाकर मिलन रेस्टोरेंट बुलाया, जहां उसने पीड़िता के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। विरोध करने पर वह चला गया। अगले दिन नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने महिला को बोर्ड ऑफिस बुलाया और फिर बहाने से कान्हा होटल ले गया।
होटल में आरोपी ने कमरे में पीड़िता को अंदर बैठाया और कहा कि उसका बॉस आने वाला है। थोड़ी देर बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद कहा कि मेरा असली नाम मोहम्मद अकरम है और मैं तुम्हें धर्म परिवर्तन कराकर अपनी बेगम बनाऊंगा। पीड़िता को किसी को बताने पर बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।
कोर्ट ने माना कि आरोपी ने जानबूझकर योजना बनाकर अपराध किया। अभियोजन ने साबित किया कि पूरी घटना आरंभ से अपराध की साजिश के तहत हुई थी। विशेष न्यायाधीश ने अकरम को 10 साल कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई।
