- Hindi News
- बालीवुड
- रणवीर सिंह-बॉबी देओल और 1800 करोड़ की एक्ट्रेस के साथ नई फिल्म में धमाल
रणवीर सिंह-बॉबी देओल और 1800 करोड़ की एक्ट्रेस के साथ नई फिल्म में धमाल
Bollywood
.jpg)
बॉलीवुड के फैंस के लिए बड़ी खबर है। रणवीर सिंह जल्द ही बॉबी देओल के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में 'पुष्पा 2' की स्टार श्रीलीला भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का फाइनल शेड्यूल पूरा हो चुका है और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी शुरू हो गया है।
रणवीर सिंह इस साल दिसंबर में अपनी फिल्म 'धुरंधर' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके लंबे बाल और खिलजी जैसी झलक ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। इसके अलावा, वे फरहान अख्तर के साथ 'डॉन 3' में भी नजर आएंगे। इसी बीच अब रणवीर-बॉबी देओल-श्रीलीला की यह नई फिल्म चर्चा में है।
बॉबी देओल ने हाल ही में 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' और आर्यन खान की सीरीज में अपने अभिनय का जादू दिखाया है। उनके अनुभव और श्रीलीला की स्टार पावर से इस फिल्म की चर्चा पहले से ही जोर पकड़े हुए है। मेकर्स ने अभी फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट को छुपा रखा है, लेकिन अगले हफ्ते एक बड़ा ऐलान होने की संभावना है।
फैंस को सबसे ज्यादा उत्सुकता रणवीर और श्रीलीला की फ्रेश जोड़ी को देखने की है। इस फिल्म में बॉबी देओल का भी अहम रोल होगा और तीनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है।
श्रीलीला की अन्य फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है, जो पहले दिवाली पर रिलीज होने वाली थी। अब इसकी नई रिलीज डेट 2026 में होगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!