बर्तन धोया, टॉयलेट साफ किए, नौकरी में मिलते थे 5200 रुपये... अब करोड़ों की कंपनी के मालिक, कैसे?

Special News

साहिल पंडिता 'प्रोमिलर' के संस्‍थापक हैं। उन्‍होंने इस कंपनी की नींव साल 2018 में डाली थी। यह होटल मालिकों को उनके होटल की दैनिक गतिविधियों और नकदी प्रवाह को ट्रैक करने में मदद करती है।'प्रोमिलर' ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2.5 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू जेनरेट किया।

साहिल पंडिता ने बचपन में कई उतार-चढ़ाव देखे। होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से 5,200 रुपये की नौकरी से शुरुआत करके 2.5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली कंपनी प्रोमिलर की स्थापना की। प्रोमिलर होटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। यह होटल मालिकों को सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। आइए, यहां साहिल पंडिता की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

कठिनाइयों में बीता बचपन

<strong>कठिनाइयों में बीता बचपन</strong>

साहिल पंडिता का जन्म एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। कश्मीरी पंडितों के पलायन के दौरान उनके परिवार को भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। श्रीनगर में सरकारी बैंक में कार्यरत उनके पिता की नौकरी भी चली गई। कई जगहों पर रहने के बाद उनका परिवार चंडीगढ़ के पास एक गांव में बस गया। साहिल बचपन से ही पढ़ाई में कम और व्यावहारिक चीजों में ज्यादा रुचि रखते थे। घर से बाहर समय बिताना उन्हें पसंद था। दसवीं के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया। इससे उनके परिवार और दोस्त हैरान रह गए। हालांकि, उनके माता-पिता ने उन्हें पुणे में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए दाखिला दिलाया। लेकिन, तीन महीने बाद उन्होंने यह भी छोड़ दिया।

5200 रुपये की नौकरी की

<strong>5200 रुपये की नौकरी की</strong>

साल 2011 में साहिल पंडिता के माता-पिता हुबली, कर्नाटक चले गए। साहिल भी पुणे छोड़कर अपने परिवार के पास रहने लगे। वहां उन्होंने एनआईओएस से 12वीं कक्षा पूरी करने का फैसला किया। लेकिन, पैसा कमाने की उनकी चाहत इतनी प्रबल थी कि किताबें खरीदने से पहले ही उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू कर दी। उन्हें कॉल सेंटर की नौकरी पसंद थी क्योंकि उन्हें अंग्रेजी बोलने में महारत हासिल थी। हालांकि, एक अखबार में क्लार्क्स इन होटल, हुबली में नौकरी का विज्ञापन देखकर उन्होंने वहां कोशिश करने का फैसला किया। बिना किसी अनुभव के उन्हें 5,200 रुपये प्रति माह के वेतन पर होटल ऑपरेशन ट्रेनी प्रोग्राम में नियुक्त किया गया।

बर्तन धोए, टॉयलेट साफ किए

<strong>बर्तन धोए, टॉयलेट साफ किए</strong>

होटल में साहिल को मेहमानों के बैग उठाना, हाउसकीपिंग सेवाएं देना, बिस्तर साफ करना, बर्तन धोना, सब्जियां काटना और टॉयलेट साफ करने जैसे सभी काम करने पड़ते थे। बाद में उन्होंने होटल डेनिसन में भी इसी तरह की नौकरी की और बेहतर अवसरों की तलाश में बेंगलुरु चले गए। 2012 में उन्हें ITC होटल्स में फ्रंट-ऑफिस असिस्टेंट की नौकरी मिल गई। बेंगलुरु में किराये की समस्या के कारण उन्हें 14 लड़कों के साथ एक कमरे में रहना पड़ता था, जहां सिर्फ एक ही बाथरूम था। खटमल की भी समस्या थी। 14-15 घंटे की शिफ्ट के बाद वह उस कमरे में वापस नहीं जाना चाहते थे और होटल के बंकर में ही सोने लगे।

कई जगह काम करने के बाद शुरू की कंपनी

<strong>कई जगह काम करने के बाद शुरू की कंपनी</strong>

 

ITC होटल्स में काम करते हुए साहिल ने होटल के अन्य विभागों के कामकाज के बारे में भी सीखा। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें ITC हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों की फीस माफ कर दी जाती थी। होटल में काम करने का अवसर मिलता था। साथ ही स्टाइपेंड और दिन में तीन बार भोजन भी मिल जाता था। इसके बाद वह ITC होटल्स के वेलकम लीड प्रोग्राम में शामिल हो गए। फिर, 2014 में उन्हें 30,000 रुपये मासिक वेतन के साथ दिल्ली के हयात रीजेंसी में टीम लीड की नौकरी मिल गई। चार महीनों के भीतर उन्हें शिफ्ट मैनेजर फ्रंट ऑफिस के रूप में प्रमोट किया गया। फिर उन्होंने हयात छोड़ दिया और जनवरी 2016 में वह ताज होटल्स में ड्यूटी मैनेजर के रूप में शामिल हो गए। 22 साल की उम्र में दिसंबर 2016 में साहिल को एक प्रतिष्ठित एसेट मैनेजमेंट फर्म में नौकरी मिली। उनका काम कई संपत्तियों के सुचारु संचालन, डेटा हैंडलिंग, वित्त प्रबंधन और ऑडिट सुनिश्चित करना था। इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद साहिल ने जनवरी 2018 में 'प्रोमिलर' की स्थापना की। यह होटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

खबरें और भी हैं

9 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ट्रेड शो आयोजित करेगी सरकार: राकेश सचान

टाप न्यूज

9 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ट्रेड शो आयोजित करेगी सरकार: राकेश सचान

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को बड़ा तोहफा दिया है।
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
9 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में ट्रेड शो आयोजित करेगी सरकार: राकेश सचान

नई दिल्ली में होगा विश्व कायस्थ सम्मेलन 2025, समाज की विरासत और एकता पर होगा मंथन

कायस्थ समाज की गौरवशाली परंपरा, सामाजिक एकजुटता और भावी नेतृत्व को समर्पित विश्व कायस्थ सम्मेलन 2025 का आयोजन 23–24 अक्टूबर...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
नई दिल्ली में होगा विश्व कायस्थ सम्मेलन 2025, समाज की विरासत और एकता पर होगा मंथन

राशिफल अपडेट: 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक हर राशि के लिए प्रेम और रोमांस की भविष्यवाणी

सितारों की चाल से प्यार में नई चमक, कई राशियों की प्रेमकहानी में आएगा खास मोड़
राशिफल 
राशिफल अपडेट: 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक हर राशि के लिए प्रेम और रोमांस की भविष्यवाणी

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 नक्सली ढेर, 8 लाख का इनामी शामिल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धमतरी-ओडिशा सीमा पर रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई...
टॉप न्यूज़  छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 3 नक्सली ढेर, 8 लाख का इनामी शामिल

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software