- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- करूर में विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत; 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल
करूर में विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत; 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल
Digital Desk

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम एक्टर विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 39 लोगों की मौत हुई।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के अनुसार मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। घटना में 51 लोग गंभीर रूप से घायल होकर आईसीयू में भर्ती हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार रैली के लिए केवल 10 हजार लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन 50 हजार से अधिक लोग जुट गए। घटना उस समय हुई जब विजय अपने निर्धारित समय से लगभग 6 घंटे देरी से मंच पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें सूचित किया गया कि 9 साल की एक बच्ची रैली में खो गई है। बच्ची की तलाश के लिए मंच से अपील की गई, जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने देर रात करूर पहुंचकर हॉस्पिटल में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। वहीं, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।
विजय हादसे के बाद करूर से सीधे त्रिची हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से चेन्नई के लिए रवाना हो गए। उन्होंने घायलों से मिलने का कोई सार्वजनिक प्रयास नहीं किया, लेकिन X पर अपने संदेश में कहा, “मेरा दिल टूट गया है। मैं करूर में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”