- Hindi News
- बिजनेस
- 1 अक्टूबर से बदलने वाले नियम: आपकी जेब पर होगा सीधा असर
1 अक्टूबर से बदलने वाले नियम: आपकी जेब पर होगा सीधा असर
BUSINESS NEWS

1 अक्टूबर 2025 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं। इनमें रेलवे टिकट, UPI, पेंशन और गैस सिलेंडर के दाम शामिल हैं। ये बदलाव आपके रोजमर्रा के खर्च और डिजिटल लेनदेन को सीधे प्रभावित करेंगे।
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव
त्योहारी मौसम के चलते एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की उम्मीद है। पहले 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम घटाए गए थे, अब 14 किलो वाले सिलेंडर पर भी कीमत कम हुई है।
रेलवे टिकटिंग नियम
रेलवे ने टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 1 अक्टूबर से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब केवल वही लोग पात्र होंगे जिनका आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक होगा। यह नियम टिकट काउंटर खुलने के पहले 15 मिनट में लागू होगा।
UPI लेनदेन में बदलाव
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। इनमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि P2P ट्रांजैक्शन फीचर हटाया जा सकता है। इसका उद्देश्य ऑनलाइन फ्रॉड रोकना और यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाना है।
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदलाव
1 अक्टूबर से NPS सब्सक्राइबर्स अपनी पूरी राशि (100%) अब इक्विटी स्कीम में निवेश कर सकेंगे, जबकि पहले यह लिमिट 75% थी। प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों को PRAN खोलने और मेंटेनेंस के लिए अलग शुल्क देना होगा:
-
ई-PRAN किट: ₹18
-
फिजिकल PRAN कार्ड: ₹40
-
एनुअल मेंटेनेंस चार्ज: ₹100 प्रति अकाउंट
अटल पेंशन योजना (APY) और NPS लाइट
इन सब्सक्राइबर्स के लिए PRAN खोलने और मेंटेनेंस शुल्क केवल ₹15 रहेगा। ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त फीस नहीं लगेगी।