- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, सिरमौर में युवक की दर्दनाक मौत
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, सिरमौर में युवक की दर्दनाक मौत
Rewa, MP

नगर परिषद सिरमौर के आउटसोर्स कर्मचारी गौरव पांडेय की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनका सिर चकनाचूर हो गया। घटना सिरमौर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
हादसे के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। घटना की जांच में पुलिस पूरी तरह जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की वजह से सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहनों के खतरनाक प्रभाव को फिर से उजागर करता है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचने की चेतावनी दी है।