- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष: इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले पहले अध्यक्ष
मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष: इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले पहले अध्यक्ष
Sports
.jpg)
फॉर्मर डोमेस्टिक क्रिकेटर मिथुन मन्हास अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बन गए हैं। रविवार को मुंबई में BCCI के ऑफिस में आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद उनका निर्विरोध चुनाव हुआ।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पर उन्हें बधाई दी और लिखा कि मिथुन मन्हास आधिकारिक रूप से BCCI के अध्यक्ष बन गए हैं।
क्रिकेट करियर की शुरुआत:
मन्हास ने जम्मू-कश्मीर के अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए खेला। उन्होंने J&K के लिए तीन साल तक अंडर-19 क्रिकेट खेला और 1995 में लगभग 750 रन बनाकर देश के उच्चतम अंडर-19 स्कोरर बने। बाद में उन्होंने J&K टीम की कप्तानी भी की।
दिल्ली आने के बाद उन्होंने प्रीमियर टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया और दिल्ली की अंडर-19 नेशनल टीम में चयनित हुए। 1997 में उन्होंने दिल्ली के लिए रणजी डेब्यू किया और 2006–2008 तक टीम के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 2007–08 रणजी ट्रॉफी जीतकर 16वां खिताब अपने नाम किया।
IPL करियर और कोचिंग:
मन्हास ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स से IPL डेब्यू किया। बाद में वे पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने। 2017 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा। वे किंग्स XI पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ में जुड़े।
J&K क्रिकेट एसोसिएशन में योगदान:
2023 में मन्हास जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट ऑपरेशन्स डायरेक्टर बने। उन्होंने J&K क्रिकेट स्ट्रक्चर को मजबूत किया और घरेलू खिलाड़ियों के विकास पर काम किया।
BCCI अध्यक्ष बनने की खासियत:
मन्हास पहले ऐसे BCCI अध्यक्ष हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला। 2019 में BCCI के संविधान में संशोधन के बाद यह संभव हुआ कि योग्य क्रिकेटर बिना किसी विरोध के बोर्ड का नेतृत्व कर सकें। इससे पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी इस पद पर रह चुके हैं।
...................................
दैनिक जागरण डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!