- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- नई दिल्ली में होगा विश्व कायस्थ सम्मेलन 2025, समाज की विरासत और एकता पर होगा मंथन
नई दिल्ली में होगा विश्व कायस्थ सम्मेलन 2025, समाज की विरासत और एकता पर होगा मंथन
Digital Desk
.jpg)
कायस्थ समाज की गौरवशाली परंपरा, सामाजिक एकजुटता और भावी नेतृत्व को समर्पित विश्व कायस्थ सम्मेलन 2025 का आयोजन 23–24 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI) द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम समाज को एक मजबूत पहचान और दिशा देने का प्रयास होगा।
राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अभिषेक वर्मा ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन यम द्वितीया (भाई दूज) के शुभ अवसर पर किया जा रहा है, जो भगवान चित्रगुप्त की आराधना का पर्व है। उन्होंने इसे कायस्थ समुदाय के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और समाज के लगभग 12 करोड़ लोगों से एकजुट होकर अपनी शक्ति प्रदर्शित करने का आह्वान किया।
डॉ. वर्मा ने कहा कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं बल्कि राजनीतिक और सामाजिक चेतना का भी प्रतीक होगा। उन्होंने स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने में कायस्थ समाज की भूमिका पर बल दिया।
सम्मेलन में कायस्थ समाज की उन विभूतियों को याद किया जाएगा जिन्होंने भारत की राजनीति, साहित्य, शिक्षा और आज़ादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया—जिनमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण, प्रेमचंद, हरिवंश राय बच्चन, गोपालदास नीरज सहित कई नाम शामिल हैं। साथ ही, बालासाहेब ठाकरे को भारतीय राजनीति में उनके योगदान के लिए विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने अपने पिता, प्रख्यात कवि और सांसद स्व. श्रीकांत वर्मा की स्मृति में ‘श्रीकांत वर्मा सम्मान’ की भी घोषणा की। इसके तहत हिंदी साहित्य के लिए 21 लाख रुपये, पत्रकारिता के लिए 5 लाख रुपये और कला व प्रदर्शन कला के लिए 2–2 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सम्मेलन में 25 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, वैवाहिक सम्मेलन, मेगा जॉब फेयर और व्यवसाय व राजनीतिक कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी। साथ ही, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वामी विवेकानंद की 111 फीट और भगवान चित्रगुप्त की 81 फीट ऊँची प्रतिमाएं स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की गई।
सम्मेलन में कवि विष्णु सक्सेना, एडवोकेट सुनील निगम, मनोज श्रीवास्तव, विवेक कुलश्रेष्ठ, निशी कुलश्रेष्ठ और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
...................................
दैनिक जागरण डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!