- Hindi News
- बिजनेस
- एलन मस्क की SpaceX ला सकती है IPO, वैल्यूएशन $800 बिलियन तक पहुंचने की संभावना
एलन मस्क की SpaceX ला सकती है IPO, वैल्यूएशन $800 बिलियन तक पहुंचने की संभावना
Business
SpaceX का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 2026 की शुरुआत में हो सकता है, कंपनी का मूल्यांकन OpenAI के रिकॉर्ड को भी पार कर सकता है
एलन मस्क की रॉकेट और सैटेलाइट कंपनी SpaceX अगले साल इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का वैल्यूएशन $800 बिलियन (लगभग ₹71,96,68,00,00,000) तक पहुंच सकता है। यह IPO कंपनी को दुनिया की सबसे मूल्यवान क्लोज़्ड कंपनी बनने के करीब ले जाएगा।
SpaceX कथित तौर पर एक टेंडर ऑफर पर विचार कर रही है, जिसमें इनसाइडर शेयर बिक्री शामिल होगी। इस कदम से कंपनी OpenAI के $500 बिलियन के रिकॉर्ड को पार कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी अगले साल के आखिर तक IPO ला सकती है।
SpaceX का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स हाल ही में टेक्सास के स्टारबेस हब में इस मुद्दे पर चर्चा कर चुका है। प्रारंभिक मूल्य निर्धारण के अनुसार शेयर $400 से ऊपर हो सकते हैं, जिससे कंपनी का कुल वैल्यूएशन $750 बिलियन से $800 बिलियन के बीच आ सकता है। हालांकि, यह विवरण अभी नेगोशिएशन और मार्केट इंटरेस्ट पर आधारित हैं।
SpaceX की स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क और ऑर्बिटल लॉन्च सेवा ने इसे अंतरिक्ष उद्योग में अग्रणी बना दिया है। इनसाइडर शेयर बिक्री और टेंडर ऑफर के माध्यम से IPO लाने का उद्देश्य कंपनी के लिए नया पूंजी प्रवाह सुनिश्चित करना और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करना है।अगर यह IPO सफल होता है, तो SpaceX न केवल OpenAI के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी, बल्कि वैश्विक निवेशकों के लिए भी यह एक आकर्षक अवसर साबित होगा। कंपनी की वैल्यूएशन की खबर से ही सैटेलाइट टीवी और वायरलेस कंपनी इकोस्टार कॉर्प के शेयर 18% तक बढ़ गए हैं। पिछली महीने ही इकोस्टार ने SpaceX को $2.6 बिलियन में स्पेक्ट्रम लाइसेंस बेचने पर सहमति जताई थी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
