- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- टीम इंडिया ने 20 मैचों का टॉस हार का सिलसिला तोड़ा, केएल राहुल ने लिया निर्णायक फैसला
टीम इंडिया ने 20 मैचों का टॉस हार का सिलसिला तोड़ा, केएल राहुल ने लिया निर्णायक फैसला
sports
विशाखापत्तनम में आज का निर्णायक मुकाबला तय करेगा सीरीज का विजेता, कप्तान राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का चुना विकल्प
भारत और दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक तीसरा मैच आज VDCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने लगातार 20 मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीसरे मुकाबले में टॉस जीत लिया। कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
राहुल ने कहा, “विकेट और ओस के हालात को देखकर हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेज़ करना आसान रहेगा और टीम को रणनीतिक फायदा मिलेगा। कल रात अभ्यास के दौरान हमने परिस्थितियों का अनुभव लिया और टीम का मनोबल भी अच्छा है।”
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन यह मैच रोमांचक और संतुलित रहेगा। दोनों टीमों के संयोजन की परीक्षा होगी।”
सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। आज का मुकाबला न केवल विजेता तय करेगा, बल्कि दोनों टीमों के प्रदर्शन और रणनीति पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेलटन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन
