- Hindi News
- बालीवुड
- सारा खान-कृष पाठक की शादी: तीन समारोह और सात फेरे
सारा खान-कृष पाठक की शादी: तीन समारोह और सात फेरे
bollywood
एक्ट्रेस ने बताया, “हमारे प्यार ने अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखी”; दोस्तों और फैंस ने दी ढेर सारी बधाइयां
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा खान ने कृष पाठक के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत कर दी है। सारा और कृष ने अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज की थी और अब दोनों ने हिंदू, मुस्लिम और पहाड़ी रिवाजों के अनुसार शादी के समारोह में सात फेरे और निकाह संपन्न किए। इस खुशी भरे मौके की फोटोज सारा ने इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
शादी की तस्वीरें और इंस्टाग्राम पोस्ट
सारा खान ने चार फोटोज साझा की हैं। इनमें से दो फोटो निकाह के समय की हैं और दो फेरों के दौरान की। फोटोज में दोनों कपल अपने खास पलों को खुलकर इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में सारा ने लिखा, “कुबूल है से सात फेरे तक… हमारे प्यार ने अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखी और दोनों की दुनिया ने हां कह दिया।”
तीन तरीके से शादी
सारा और कृष की शादी की खास बात यह रही कि उन्होंने तीन अलग-अलग तरीके से अपने प्यार को निभाया। पहले अक्टूबर में कोर्ट मैरिज, फिर हिंदू और मुस्लिम रिवाजों के साथ पारंपरिक समारोह, और अंत में पहाड़ी रिवाजों के अनुसार शादी पूरी की। निकाह के दौरान दोनों ने सफेद और सुनहरे रंग के आउटफिट पहने, जबकि पहाड़ी शादी में सारा लाल जोड़े और बड़ी नथ के साथ नजर आईं।
सारा की पिछली शादी
सारा खान ने इससे पहले अली मर्चेंट से ‘बिग बॉस’ शो के दौरान शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनका रिश्ता टूट गया। अब सारा ने कृष पाठक संग अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया है।
दोस्तों और फैंस की प्रतिक्रिया
शादी की खबर और फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही उनके दोस्तों और फैंस की बधाइयों की बाढ़ आ गई। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स जैसे आशका गोराडिया, किंशुक वैद्य, शार्दुल पंडित, अनीसा हसननदानी और जय भानुशाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सारा और कृष को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सारा और कृष में चार साल का अंतर है। सारा खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साफ तौर पर बताया कि इस शादी की स्क्रिप्ट उन्होंने खुद लिखी, यानी दोनों ने अपनी पसंद और रीति-रिवाजों के अनुसार समारोह को अनोखा बनाया।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
