- Hindi News
- बिजनेस
- कम मुनाफे के बावजूद SBI का बड़ा ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 15.90 रुपये डिविडेंड
कम मुनाफे के बावजूद SBI का बड़ा ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 15.90 रुपये डिविडेंड
Business News

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चौथी तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद अपने निवेशकों को बड़ी राहत दी है।
बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 15.90 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह फैसला बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया, जिसमें लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 16 मई 2025 और भुगतान तिथि 30 मई 2025 तय की गई है।
मुनाफे में 10% की गिरावट
SBI का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 20,698 करोड़ रुपये था। हालांकि, बैंक की कुल आय बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो एक साल पहले 1,28,412 करोड़ रुपये थी। ब्याज से आय भी 1,11,043 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये हो गई।
NPA में भी आई बड़ी गिरावट
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (Gross NPA) चौथी तिमाही में घटकर 1.82% पर आ गईं, जो मार्च 2024 में 2.24% थीं। वहीं, शुद्ध NPA भी घटकर 0.47% हो गया, जो पहले 0.57% था।
सालाना आधार पर 16% की बढ़ोतरी
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो SBI ने एकल आधार पर 70,901 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष के 61,077 करोड़ रुपये से 16% ज्यादा है।
25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
बैंक बोर्ड ने FY 2025-26 के दौरान 25,000 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी क्यूआईपी, एफपीओ या अन्य माध्यमों से जुटाने को भी मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य बैंक की पूंजी स्थिति को मजबूत करना और विस्तार योजनाओं को गति देना है।