- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी
Raipur, CG
1.jpeg)
छत्तीसगढ़ में गर्मी से परेशान लोगों को एक बार फिर राहत मिलने के आसार हैं।
बीते दिनों आई आंधी और बेमौसम बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है, जिसमें तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना शामिल है।
मौसम वैज्ञानिकों ने दी जानकारी
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके साथ ही एक द्रोणिका रेखा दक्षिण-पूर्व राजस्थान से तमिलनाडु तक और दूसरी पूर्व-पश्चिम दिशा में दक्षिण राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक विस्तृत है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
तेज हवाएं, बिजली और ओले गिरने के संकेत
राज्य के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और वज्रपात के साथ गंभीर मौसमी स्थितियां बन सकती हैं। हालांकि तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं जताई गई है।
इन जिलों में मौसम विभाग का विशेष अलर्ट
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर और कोंडागांव सहित नौ जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इनमें कुछ जिलों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। साथ ही कांकेर, धमतरी और गरियाबंद में भी अचानक तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के आसार जताए गए हैं।
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी रायपुर में आसमान आज आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहने के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।