- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रविवार को MP में हलचल: उपराष्ट्रपति का दौरा, NEET UG एग्जाम, कॉलेज एडमिशन की तैयारी और बिजली कटौती
रविवार को MP में हलचल: उपराष्ट्रपति का दौरा, NEET UG एग्जाम, कॉलेज एडमिशन की तैयारी और बिजली कटौती
BHOPAL, MP

रविवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए कई अहम गतिविधियों से भरा रहेगा।
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ग्वालियर पहुंचेंगे, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य के तीन जिलों – जबलपुर, रीवा और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। उधर, NEET UG परीक्षा भी आज आयोजित की जा रही है और भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती का असर रहेगा।
उपराष्ट्रपति का दौरा, मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से जबलपुर रवाना होंगे। वे वहां जबलपुर बार एसोसिएशन के चेंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे रीवा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ करेंगे, जिसमें जिला अदालत भवन, नवीन विश्राम भवन और "माय रीवा" एप का लोकार्पण शामिल है।
रीवा से वे शाम 4:25 बजे ग्वालियर रवाना होंगे, जहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे और शाम 6:10 बजे उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे मेला परिसर में विधानसभा अध्यक्ष के बेटे के आशीर्वाद समारोह में भाग लेंगे और रात 9:30 बजे भोपाल लौट आएंगे।
NEET UG परीक्षा आज, भोपाल के 35 सेंटरों पर परीक्षा
रविवार को NEET UG परीक्षा भोपाल के 35 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 14 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। सभी सेंटरों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
भोपाल के कई इलाकों में रविवार को बिजली कटौती की जाएगी। इसमें भोपाल मेडिकल, दानिश हाउस, होटल आर्क मनोर, होटल अमर विलास, ज्योति सिनेमा, कामधेनु कॉम्प्लेक्स, प्रेस कॉम्प्लेक्स, होटल सत्य विलास, आईसीआईसीआई बैंक जोन-II, मिशा अपार्टमेंट, नादरा कॉम्प्लेक्स, थाना कोहेफिजा, पुलिस हाउसिंग, नेवरी विलेज, गोविंदपुरा ऑफिस कैंपस जैसे इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2, 3, 4 और शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।