रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री साय, कहा - रजक समाज सेवा और समरसता की प्रतीक

Raipur, cg

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज सभागार में छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रहलाद रजक को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए समाज के उत्थान और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

 मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रजक समाज का योगदान परिश्रम, सेवा भावना और सामाजिक सद्भाव में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। यह समाज पीढ़ी दर पीढ़ी अपने हुनर के बल पर रोजगार अर्जित करता आया है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में ऐसे परंपरागत हुनरमंद समाजों का सशक्तिकरण प्रमुख है। रजक समुदाय को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर उनके लिए नए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।"

उन्होंने रजककार विकास बोर्ड की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह बोर्ड समाज की विशेष आवश्यकताओं की पहचान कर उनके लिए योजनाएं तैयार करेगा और उन्हें विकास की मुख्यधारा में गरिमा के साथ जोड़ेगा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि "आप जो रास्ता तय करेंगे, उसमें सरकार पूरी मजबूती से आपके साथ खड़ी रहेगी।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "रजक समाज श्रम, सेवा और स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति है। छत्तीसगढ़ के हर गांव में इनकी उपस्थिति सामाजिक व्यवस्था का एक अहम हिस्सा है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि "विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में हर वर्ग को समान अवसर और भागीदारी मिलनी चाहिए।"

साय ने यह भी बताया कि सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग और वंचित समुदायों को शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय और स्वावलंबन के सभी साधन उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने स्किल डवलपमेंट और आत्मनिर्भरता को सरकार की प्रमुख दिशा बताया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी समाज को संबोधित किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, दयालदास बघेल, टंक राम वर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक अमर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, रजककार विकास बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी, और बड़ी संख्या में रजक, धोबी व कन्नौजे समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में गर्मी से परेशान लोगों को एक बार फिर राहत मिलने के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी

रविवार को MP में हलचल: उपराष्ट्रपति का दौरा, NEET UG एग्जाम, कॉलेज एडमिशन की तैयारी और बिजली कटौती

रविवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए कई अहम गतिविधियों से भरा रहेगा।
जागरण इवेन्ट  मध्य प्रदेश 
रविवार को MP में हलचल: उपराष्ट्रपति का दौरा, NEET UG एग्जाम, कॉलेज एडमिशन की तैयारी और बिजली कटौती

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' फ्लॉप हुई तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी उतरे बचाव में, बोले - अकेले भाई को जिम्मेदार मत ठहराइए

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी, लेकिन उम्मीदों के उलट यह फिल्म...
बालीवुड 
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' फ्लॉप हुई तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी उतरे बचाव में, बोले - अकेले भाई को जिम्मेदार मत ठहराइए

फूलों की बारिश के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ

चारधामों में प्रमुख भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोल...
देश विदेश  राशिफल  धर्म  टॉप न्यूज़ 
फूलों की बारिश के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software