- Hindi News
- बिजनेस
- देविसा ज्वेलरी ने दिल्ली के करोल बाग में खोला अपना पहला शोरूम, लॉन्च ऑफर में 0% मेकिंग चार्ज और शानद...
देविसा ज्वेलरी ने दिल्ली के करोल बाग में खोला अपना पहला शोरूम, लॉन्च ऑफर में 0% मेकिंग चार्ज और शानदार लकी ड्रॉ
Business
हाउस ऑफ दुर्गा के नए फाइन ज्वेलरी ब्रांड ने पेश किया करोल बाग का सबसे बड़ा गोल्ड कार्निवल; जीरो मेकिंग चार्ज और बाय-1-गेट-1 ऑफर से ग्राहकों में उत्साह
दिल्ली के ज्वेलरी हब करोल बाग में सोमवार को देविसा ज्वेलरी का पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च हुआ। यह नया ब्रांड हाउस ऑफ दुर्गा की ओर से पेश किया गया है, जो अपनी ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए ट्रेड व रिटेल सेक्टर में जाना जाता है। देविसा के इस नए कदम से ग्राहकों को मिलेगा आधुनिक ज्वेलरी अनुभव, जिसमें प्योरिटी, वैल्यू और ट्रांसपेरेंसी तीनों का अनूठा संगम है।
बैंक स्ट्रीट, करोल बाग में करीब 5,000 वर्ग फीट में फैले इस भव्य शोरूम में 22 कैरेट हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी, सर्टिफाइड डायमंड्स, गोल्ड कॉइन्स, और ब्राइडल कलेक्शन की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। पारंपरिक आर्टिस्ट्री और आधुनिक डिज़ाइन का बेहतरीन मेल इस स्टोर की खासियत है।

लॉन्च के मौके पर कंपनी ने पेश किया आकर्षक “इनॉग्रल ऑफर” — जिसमें 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी और सिक्कों पर 0% मेकिंग चार्ज की पेशकश की गई है। इसके साथ ही शुरू हुआ “करोल बाग का सबसे बड़ा गोल्ड लकी ड्रॉ कार्निवल”, जहां हर ₹10,000 की खरीद पर ग्राहकों को एक लकी ड्रॉ कूपन मिलेगा। इस ड्रॉ में कार, रेफ्रिजरेटर, ए.सी. और अन्य प्रीमियम गिफ्ट्स जैसे इनाम शामिल हैं।
ग्राहकों के लिए एक और आकर्षक ऑफर — ₹1.5 लाख तक की डायमंड ज्वेलरी पर “बाय 1 गेट 1 फ्री” — लॉन्च डे पर विशेष आकर्षण बना हुआ है।
देविसा ज्वेलरी के बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर श्री राजेश वर्मा ने कहा —
“देविसा ज्वेलरी का यह लॉन्च सिर्फ एक शोरूम नहीं, बल्कि एक सोच की शुरुआत है — कि ज्वेलरी खरीददारी ईमानदारी और असली वैल्यू पर आधारित होनी चाहिए। जीरो मेकिंग चार्ज ऑफर इसी विचार का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य दिल्ली के हर घर तक फाइन ज्वेलरी को भरोसे और आधुनिक अनुभव के साथ पहुँचाना है। हम 2026 तक राजधानी में तीन और शोरूम खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं।”
देविसा नाम ‘देवी’ से प्रेरित है, जो हर महिला की गरिमा, शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक है। हाउस ऑफ दुर्गा, जो 2013 से जानी-मानी ट्रेडिंग कंपनी रही है, अब इस नए ब्रांड के ज़रिए अपनी पारदर्शिता और गुणवत्ता को सीधे ग्राहकों तक पहुँचा रही है।
यह शोरूम ब्लॉक नं. M, बैंक स्ट्रीट, नलवाला एस्टेट, करोल बाग, नई दिल्ली में स्थित है और रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है। अधिक जानकारी या पूछताछ के लिए ग्राहक 778-000-2626 पर संपर्क कर सकते हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
