- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, महाकाल मंदिर से लेकर...
दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, महाकाल मंदिर से लेकर रेलवे स्टेशनों तक बढ़ी सुरक्षा
Bhopal, MP
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद मध्यप्रदेश सरकार सतर्क; मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए सख्त निर्देश — “किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण कार धमाके के बाद मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह आपात बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस विभाग के सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सीएम ने सुरक्षा एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रदेश के हर जिले में सतर्कता बढ़ाई जाए।
बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी रहे शामिल
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में डीजीपी, इंटेलिजेंस चीफ, गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक स्तर तक के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएं।
सीएम ने जताया शोक, घायलों के लिए की प्रार्थना
दिल्ली धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
महाकाल मंदिर और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सख्त
धमाके के बाद प्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर के प्रवेश और निकास द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और निगरानी बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा शहरभर में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बढ़ी चौकसी
राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पुलिस ने वाहनों की तलाशी तेज कर दी है। डीजी इंटेलिजेंस ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें। रेलवे पुलिस ने प्रमुख स्टेशनों पर एक्स-रे मशीनों और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच अभियान शुरू किया है। यात्रियों के बैग और अन्य सामान की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।
जनता से सतर्क रहने की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गृह विभाग ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियां चौबीसों घंटे निगरानी पर हैं और आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आगे की स्थिति
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के शामिल होने की संभावना है। मध्यप्रदेश पुलिस केंद्र से निरंतर संपर्क में है और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा योजनाओं को अपडेट किया जा रहा है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
