- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व. सुंदरलाल पटवा और सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व. सुंदरलाल पटवा और सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
Bhopal, MP
विधानसभा परिसर और वल्लभ उद्यान में आयोजित समारोहों में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने पटवा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक अजय विश्नोई, भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सुंदरलाल पटवा जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और मध्यप्रदेश के विकास की ठोस नींव रखी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पटवा जी ने अपनी नीतियों और कार्यशैली से राज्य की राजनीति में पारदर्शिता, ईमानदारी और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर वल्लभ उद्यान स्थित सरदार पटेल पार्क में “एक भारत–आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य के साथ यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मार्च के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के लिए जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि “एक भारत–आत्मनिर्भर भारत” का संकल्प तभी साकार होगा जब हर नागरिक एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ आगे बढ़े।
वल्लभ उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।

दोनों अवसरों पर श्रद्धांजलि सभाओं ने यह संदेश दिया कि मध्यप्रदेश की राजनीति में जनसेवा, विकास और राष्ट्रीय एकता की परंपरा को आगे बढ़ाने का दायित्व नई पीढ़ी के कंधों पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन आदर्शों से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
