- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में जयस छात्रों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन: 3 साल से बंद हॉस्टल अलाउंस और दिव्यांग भत्ते को ल...
इंदौर में जयस छात्रों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन: 3 साल से बंद हॉस्टल अलाउंस और दिव्यांग भत्ते को लेकर उठी आवाज
Indore, MP
जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने छात्रवृत्ति, हॉस्टल भत्ता और शैक्षणिक योजनाओं की बहाली की मांग को लेकर टंट्या भील चौराहे से कलेक्ट्रेट तक निकाला पैदल मार्च
इंदौर में सोमवार को जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) छात्र संगठन ने छात्रवृत्ति, हॉस्टल भत्ता और दिव्यांग छात्रों के लिए भत्ते बंद किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र टंट्या भील चौराहे से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहीं धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण पिछले तीन सालों से आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलने वाले शैक्षणिक लाभ रोक दिए गए हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा MPTASK पोर्टल पर हॉस्टल अलाउंस की प्रक्रिया 2022 से बंद है, जिससे हजारों ग्रामीण और आदिवासी छात्र प्रभावित हो रहे हैं।
जयस नेताओं के अनुसार, साल 2022–23, 2023–24 और 2024–25 की छात्रवृत्ति राशि अब तक जारी नहीं की गई है। वहीं दिव्यांग छात्रों को मिलने वाला भत्ता भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। स्टेशनरी योजना रद्द होने से सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छात्रवृत्ति में देरी के कारण कई विश्वविद्यालयों ने छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया है, जिससे शिक्षा के अधिकार पर सीधा प्रहार हुआ है। इसके अलावा, निजी कॉलेजों द्वारा अवैध शुल्क वसूली की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।
जयस के जिला संयोजक ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार यदि तत्काल कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन को प्रदेश स्तर तक विस्तारित किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी जयस नेताओं ने छात्रों से बड़ी संख्या में जुड़ने की अपील की थी। इसके बाद सोमवार सुबह से ही सैकड़ों छात्र टंट्या भील चौराहे पर एकत्रित हुए और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।
प्रशासन की ओर से कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने छात्रों की मांगों की सूची ली है और आश्वासन दिया है कि मामले को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। फिलहाल, जयस कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस परिसर में ही धरने पर डटे हुए हैं।
यह प्रदर्शन राज्य में शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों की संघर्षपूर्ण स्थिति को उजागर करता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
