इस साल टल सकती है iPhone 18 की लॉन्चिंग, Apple सिर्फ प्रो और फोल्डेबल मॉडल्स पर लगाएगी दांव

बिजनेस न्यूज

On

महंगी चिप, बढ़ती लागत और फोल्डेबल फोन पर फोकस के चलते बदली Apple की लॉन्च रणनीति

टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Apple इस साल अपनी परंपरागत लॉन्च रणनीति से हटते हुए iPhone 18 का बेस मॉडल सितंबर 2026 में लॉन्च नहीं कर सकता। जापान की प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी निक्केई एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी iPhone 18 के स्टैंडर्ड वर्जन को 2027 की पहली छमाही तक टालने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब Apple अपने वार्षिक इवेंट में चार की बजाय सीमित iPhone मॉडल्स पेश करेगा।

आमतौर पर Apple हर साल सितंबर में चार नए iPhone मॉडल—स्टैंडर्ड, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स—लॉन्च करता है। लेकिन इस बार कंपनी की प्राथमिकता बदलती नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 2026 के लॉन्च इवेंट में केवल iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और कंपनी का पहला फोल्डेबल iPhone पेश किया जा सकता है।

इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह सेमीकंडक्टर और मेमोरी चिप्स की बढ़ती कीमतें बताई जा रही हैं। ग्लोबल सप्लाई चेन में लागत बढ़ने से Apple पर मुनाफा बनाए रखने का दबाव है। ऐसे में कंपनी कम मार्जिन वाले बेस मॉडल की बजाय प्रीमियम सेगमेंट पर ज्यादा फोकस करना चाहती है, जहां प्रति डिवाइस ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया जा सकता है।

ब्लूमबर्ग के वरिष्ठ टेक पत्रकार मार्क गुरमन और प्रसिद्ध एनालिस्ट मिंग-ची कुओ भी इस संभावना की ओर इशारा कर चुके हैं। दोनों के मुताबिक, Apple iPhone 18 को सीधे लॉन्च करने के बजाय 2027 में iPhone 18e जैसे वैरिएंट के जरिए बाजार में उतार सकता है।

फोल्डेबल iPhone भी इस रणनीति का अहम हिस्सा है। Apple लंबे समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, लेकिन जटिल डिजाइन और नई मैन्युफैक्चरिंग तकनीक के चलते कंपनी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि Apple अपने संसाधनों और इंजीनियरिंग क्षमता का बड़ा हिस्सा फोल्डेबल और प्रो मॉडल्स पर केंद्रित कर रहा है, ताकि बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के दौरान किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

हालांकि लॉन्च में देरी की अटकलों के बीच iPhone 18 के फीचर्स को लेकर चर्चाएं तेज हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 में 12GB रैम दी जा सकती है, जो मौजूदा iPhone 17 के 8GB रैम से बड़ा अपग्रेड होगा। इसके अलावा, फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल तक अपग्रेड होने की संभावना है। कीमत को संतुलित रखने के लिए कुछ हार्डवेयर एलिमेंट्स को सरल भी किया जा सकता है।

जानकारों का मानना है कि Apple के इस फैसले से स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम सेगमेंट और मजबूत होगा। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को 2027 तक धैर्य रखना पड़ सकता है। आने वाले महीनों में Apple की आधिकारिक घोषणा से तस्वीर और साफ होने की उम्मीद है।

-------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

किसानों के कल्याण के लिए मिशन मोड में काम करें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

टाप न्यूज

किसानों के कल्याण के लिए मिशन मोड में काम करें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

2026 को ‘कृषक कल्याण वर्ष’ घोषित, किसानों की आय, उत्पादन और मूल्य संवर्धन पर सरकार का फोकस
मध्य प्रदेश 
किसानों के कल्याण के लिए मिशन मोड में काम करें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

इस साल टल सकती है iPhone 18 की लॉन्चिंग, Apple सिर्फ प्रो और फोल्डेबल मॉडल्स पर लगाएगी दांव

महंगी चिप, बढ़ती लागत और फोल्डेबल फोन पर फोकस के चलते बदली Apple की लॉन्च रणनीति
बिजनेस 
इस साल टल सकती है iPhone 18 की लॉन्चिंग, Apple सिर्फ प्रो और फोल्डेबल मॉडल्स पर लगाएगी दांव

इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल: छोटे कदम, बड़ा असर

शहरों से गांवों तक बढ़ रही जागरूकता, रोजमर्रा की आदतों से बदल रही पर्यावरण की तस्वीर
लाइफ स्टाइल 
इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल: छोटे कदम, बड़ा असर

अडाणी ने US कोर्ट के नोटिस को 15 महीने बाद स्वीकारा, फ्रॉड केस में 90 दिनों में देना होगा जवाब

SEC के सिविल फ्रॉड मामले में कानूनी प्रक्रिया तेज, निवेशकों को गुमराह करने और रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़ा केस...
बिजनेस 
अडाणी ने US कोर्ट के नोटिस को 15 महीने बाद स्वीकारा, फ्रॉड केस में 90 दिनों में देना होगा जवाब

बिजनेस

इस साल टल सकती है iPhone 18 की लॉन्चिंग, Apple सिर्फ प्रो और फोल्डेबल मॉडल्स पर लगाएगी दांव इस साल टल सकती है iPhone 18 की लॉन्चिंग, Apple सिर्फ प्रो और फोल्डेबल मॉडल्स पर लगाएगी दांव
महंगी चिप, बढ़ती लागत और फोल्डेबल फोन पर फोकस के चलते बदली Apple की लॉन्च रणनीति
अडाणी ने US कोर्ट के नोटिस को 15 महीने बाद स्वीकारा, फ्रॉड केस में 90 दिनों में देना होगा जवाब
पेटीएम का मुनाफा तीसरी तिमाही में ₹225 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 20% बढ़ा; मजबूत नतीजों के बावजूद शेयर 3% फिसला
चांदी में बड़ी गिरावट, एक दिन में 1.06 लाख टूटी कीमत: सोना भी 20 हजार सस्ता, मुनाफा वसूली से बाजार में हलचल
बजट से पहले शेयर बाजार में दबाव, निफ्टी 100 अंक फिसला; FIIs की बिकवाली से निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.