- Hindi News
- बालीवुड
- सनी देओल ने मनाली में फैंस संग देखी ‘बॉर्डर-2’: केक काटा, बच्चों से मिले, खुद मोबाइल लेकर ली सेल्फी
सनी देओल ने मनाली में फैंस संग देखी ‘बॉर्डर-2’: केक काटा, बच्चों से मिले, खुद मोबाइल लेकर ली सेल्फी
बॉलीवुड न्यूज
कुल्लू-मनाली में फिल्म की सफलता का जश्न, मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के बीच बैठे सनी देओल; सादगी और अपनापन बना चर्चा का विषय
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों हिमाचल प्रदेश की वादियों में अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। कुल्लू-मनाली प्रवास के दौरान उन्होंने न सिर्फ फैंस के साथ केक काटा, बल्कि स्थानीय मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के बीच बैठकर अपनी फिल्म भी देखी। उनका सादा, आत्मीय और फैंस के करीब रहने वाला अंदाज वहां मौजूद लोगों के लिए खास आकर्षण बना।
जानकारी के अनुसार, सनी देओल 28 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे और बीते तीन दिनों से कुल्लू-मनाली क्षेत्र में ही ठहरे हुए हैं। 30 जनवरी को दोपहर के समय वह कुल्लू के शोभला मल्टीप्लेक्स पहुंचे, जहां उन्होंने आम दर्शकों के साथ ‘बॉर्डर-2’ देखी। मल्टीप्लेक्स पहुंचते ही फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सनी देओल ने भी बिना किसी औपचारिकता के प्रशंसकों से मुलाकात की, तस्वीरें खिंचवाईं और बातचीत की।
इस दौरान एक खास पल तब सामने आया, जब एक प्रशंसक सेल्फी लेने में असहज महसूस कर रहा था। सनी देओल ने मुस्कुराते हुए उसका मोबाइल खुद हाथ में लिया और सेल्फी क्लिक की। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया और फैंस के बीच अभिनेता की सादगी की सराहना होने लगी।
थिएटर में प्रवेश से पहले सनी देओल ने छोटे बच्चों से भी मुलाकात की। बच्चों के साथ उनकी सहज बातचीत और अपनापन माहौल को भावनात्मक बना गया। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह साफ दिखाई दिया, जो ‘बॉर्डर-2’ के प्रति दर्शकों की मजबूत पकड़ का संकेत माना जा रहा है।
शाम के समय सनी देओल मनाली के एक होटल में अपनी टीम और दोस्तों के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाते नजर आए। यहां केक काटा गया, जिस पर “कांग्रेचुलेशन बॉर्डर-2” लिखा था। टीम मेंबर बाबुबली ने उन्हें केक खिलाया, जबकि सनी देओल खुशी में झूमते दिखाई दिए। इस पूरे आयोजन में फैंस भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर-2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआती दिनों में ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। कुल्लू-मनाली में सनी देओल का यह फैन-कनेक्टेड जश्न न सिर्फ फिल्म के प्रचार का हिस्सा बना, बल्कि एक पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के तौर पर भी चर्चा में रहा।
---------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
