- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा
भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा
भोपाल (म.प्र.)
गौतम नगर की घटना, इलाज के दौरान दम तोड़ा 12 वर्षीय इब्राहिम; घर में बाहरी युवकों की आवाजाही को लेकर पुलिस जांच में जुटी
राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। बच्चा अपने ही घर की बालकनी में खून से लथपथ और अचेत अवस्था में मिला था। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कल रात करीब 1:50 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने घर में बच्चे को नहीं देखा तो तलाश की गई। इसी दौरान वह बालकनी में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, उसके सिर से खून बह रहा था। घबराए परिजन आनन-फानन में उसे कमला नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शनिवार सुबह करीब 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान इब्राहिम पुत्र रिजवान लाला के रूप में हुई है, जो जेपी नगर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता था। इब्राहिम के पिता बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की।
शनिवार सुबह फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बालकनी और आसपास के हिस्सों से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चे के सिर में गोली लगी थी, हालांकि गोली कहां से आई और किस हथियार से चली, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगा।
पुलिस की जांच में एक अहम तथ्य यह भी सामने आया है कि बच्चे के घर में देर रात तक बाहरी युवकों का आना-जाना होता था। स्थानीय लोगों और शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पिता के परिचय या मेलजोल के चलते कई बाहरी युवक घर आते-जाते थे। इसी एंगल को ध्यान में रखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभी साफ नहीं है कि मामला दुर्घटना का है, लापरवाही का या किसी आपराधिक साजिश से जुड़ा हुआ है। घर के सभी सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घर में कोई हथियार मौजूद था या गोली बाहर से आई।
बच्चे की मौत के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि इब्राहिम शांत स्वभाव का बच्चा था और नियमित रूप से स्कूल जाता था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह और घटनाक्रम स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि किसी भी संभावित लापरवाही या अपराधी की भूमिका सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
