सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के विस्तार ने कंटेंट क्रिएशन को महज़ शौक से निकालकर एक संगठित पेशे का रूप दे दिया है। कभी खाली समय में वीडियो बनाना या लिखना आज लाखों युवाओं के लिए आय, पहचान और करियर का जरिया बन चुका है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और पॉडकास्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर उभरे कंटेंट क्रिएटर अब मनोरंजन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे शिक्षा, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और पब्लिक इंटरेस्ट से जुड़े विषयों पर भी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं।
पिछले कुछ वर्षों में भारत में कंटेंट क्रिएटर इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है। खासकर कोविड-19 के बाद, जब पारंपरिक नौकरियों पर असर पड़ा, तब डिजिटल माध्यम युवाओं के लिए वैकल्पिक करियर विकल्प बनकर सामने आए। मोबाइल कैमरा, इंटरनेट और सोशल मीडिया अकाउंट के सहारे कई लोगों ने अपने शौक को प्रोफेशन में बदला।
कंटेंट क्रिएटर बनने का रास्ता हालांकि आसान नहीं है। शुरुआती दौर में नियमित कंटेंट, कम व्यूज और सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार मेहनत करनी पड़ती है। एल्गोरिदम की अनिश्चितता, ट्रोलिंग और प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियां भी इस सफर का हिस्सा हैं। बावजूद इसके, क्रिएटर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में जुटे रहते हैं—कोई फूड ब्लॉगिंग में, कोई ट्रैवल व्लॉगिंग में, तो कोई एजुकेशनल कंटेंट के जरिए दर्शकों तक पहुंच बना रहा है।
ब्रांड्स की बढ़ती दिलचस्पी ने इस क्षेत्र को आर्थिक मजबूती दी है। स्पॉन्सर्ड कंटेंट, ब्रांड डील्स, एफिलिएट मार्केटिंग और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिए क्रिएटर नियमित आय अर्जित कर रहे हैं। मार्केटिंग विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रांड्स पारंपरिक विज्ञापन के मुकाबले भरोसेमंद चेहरों यानी क्रिएटर्स पर ज्यादा निवेश कर रहे हैं, क्योंकि उनकी पहुंच सीधे ऑडियंस तक होती है।
हालांकि, यह प्रोफेशन अनुशासन और जिम्मेदारी भी मांगता है। तथ्यात्मक सटीकता, कंटेंट की विश्वसनीयता और दर्शकों के भरोसे को बनाए रखना अब अनिवार्य हो गया है। हाल के वर्षों में फेक न्यूज और भ्रामक जानकारी के मामलों ने क्रिएटर्स की भूमिका को और संवेदनशील बना दिया है।
आने वाले समय में कंटेंट क्रिएटर लाइफस्टाइल और अधिक पेशेवर होने की उम्मीद है। सरकार और निजी संस्थान भी डिजिटल स्किल्स, ट्रेनिंग और क्रिएटर सपोर्ट प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह सेक्टर रोजगार सृजन, डिजिटल साक्षरता और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है।
कुल मिलाकर, कंटेंट क्रिएटर का सफर सिर्फ लाइक और फॉलोअर्स तक सीमित नहीं रहा। यह एक ऐसा करियर बन चुका है, जहां रचनात्मकता, तकनीक और उद्यमिता का संगम दिखाई देता है—और यही इसे आज की युवा पीढ़ी के लिए आकर्षक बनाता है।
-----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
