- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- होम पर्सनलाइजेशन का नया ट्रेंड: DIY से घर बने आपकी पहचान के रंग
होम पर्सनलाइजेशन का नया ट्रेंड: DIY से घर बने आपकी पहचान के रंग
लाइफस्टाइल डेस्क
इंडोर स्मार्ट गार्डन और पर्सनलाइज्ड डेकोर के साथ घर अब सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि आपकी स्टाइल और व्यक्तित्व का आइना
आज के समय में घर केवल रहने का स्थल नहीं रहा। लोग अब अपने घर को अपने व्यक्तित्व और जीवनशैली के अनुसार कस्टमाइज कर रहे हैं। इस ट्रेंड को बढ़ावा देने में DIY फर्नीचर, पर्सनलाइज्ड डेकोर और इंडोर स्मार्ट गार्डन प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
होम पर्सनलाइजेशन और DIY लाइफस्टाइल के इस चलन को युवा और मिड-एज प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए अपना रहे हैं। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में घर के छोटे-बड़े कोने को कस्टमाइज करने वाले DIY प्रोजेक्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
यह ट्रेंड पिछले दो सालों में तेजी से उभरा है। लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम के अनुभव ने लोगों को अपने घर को अधिक आरामदायक और व्यक्तित्व के अनुसार सजाने की प्रेरणा दी है।
कैसे हो रही है पर्सनलाइजेशन
DIY फर्नीचर, जैसे कि अपने हाथों से बने शेल्फ, बेड्स और कैबिनेट, घर को अनोखा लुक देते हैं। इसके साथ ही पर्सनलाइज्ड डेकोर आइटम—फोटो फ्रेम, हैंडमेड पेंटिंग, वॉल हैंगिंग—घर की दीवारों को जीवन्त बनाते हैं। इंडोर स्मार्ट गार्डन भी लोकप्रिय हो रहे हैं, जो न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि एयर क्वालिटी और माइंडफुलनेस में सुधार करते हैं।
क्यों बढ़ रहा है ये ट्रेंड
एक्सपर्ट्स के अनुसार, लोग अब सामग्री और डिजाइन में अपनी पसंद के अनुसार नियंत्रण चाहते हैं। यह सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि घर को मानसिक और भावनात्मक शांति का स्थल बनाने की प्रक्रिया है। “DIY प्रोजेक्ट्स से लोग क्रिएटिविटी को एक्सप्रेस करते हैं और घर को अपनी पहचान देते हैं,” कहते हैं इंटीरियर डिज़ाइनर राधिका वर्मा।
पिछले दशक में मेनस्ट्रीम फर्नीचर और रेडीमेड डेकोर का चलन था, लेकिन अब लोग सीमित पैटर्न और डिजाइन में खुद को बांधना पसंद नहीं करते। DIY और पर्सनलाइज्ड आइटम लोगों को अपनी कहानी और शौक दिखाने का प्लेटफॉर्म देते हैं। इंडोर स्मार्ट गार्डन जैसे ट्रेंड्स स्वास्थ्य और प्रकृति के बीच संतुलन भी जोड़ते हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले सालों में होम पर्सनलाइजेशन और DIY लाइफस्टाइल का प्रभाव और बढ़ेगा। ऑनलाइन मार्केटप्लेस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर DIY टिप्स और ट्यूटोरियल की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लोग न सिर्फ घर को सजाएंगे बल्कि इसे अपने व्यक्तित्व का विस्तार बनाएंगे।
-----------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
