- Hindi News
- बालीवुड
- जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग: मौत के बाद रिलीज होगा गीत, दुनिया के लिए होगा आखिरी संदेश
जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग: मौत के बाद रिलीज होगा गीत, दुनिया के लिए होगा आखिरी संदेश
बॉलीवुड न्यूज
बीजिंग में फिल्म प्रीमियर के दौरान खुलासा, कहा— जिंदगी की नश्वरता ने सोच बदल दी; परिवार की सलाह पर अभी नहीं होगा रिलीज
कुंग-फू फिल्मों से वैश्विक पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता जैकी चैन ने अपने प्रशंसकों को भावुक कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक विशेष फेयरवेल सॉन्ग रिकॉर्ड किया है, जिसे उनकी मृत्यु के बाद सार्वजनिक किया जाएगा। जैकी चैन के मुताबिक, यह गीत दुनिया के लिए उनका आखिरी संदेश होगा, जिसमें उन्होंने जीवन, समय और विदाई से जुड़ी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
यह बात जैकी चैन ने 28 दिसंबर को बीजिंग में अपनी नई ड्रामा फिल्म ‘अनएक्सपेक्टेड फैमिली’ के प्रीमियर के दौरान कही। चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने कई करीबी दोस्तों, सहकर्मियों और अपनों को खोया है। इन व्यक्तिगत अनुभवों ने उन्हें जीवन की क्षणभंगुरता पर गंभीरता से सोचने के लिए मजबूर किया।
जैकी चैन ने बताया कि हाल के वर्षों में लगातार हुई मौतों ने उन्हें यह एहसास कराया कि जिंदगी बहुत छोटी है और हर किसी को अपने दिल की बात समय रहते कह देनी चाहिए। इसी सोच से प्रेरित होकर उन्होंने यह गीत रिकॉर्ड किया, जिसे वह अपना “फाइनल मैसेज” मानते हैं। उनके शब्दों में, यह गाना उन भावनाओं का प्रतिबिंब है, जिन्हें वह दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं, लेकिन सही समय का इंतजार करना जरूरी समझते हैं।हालांकि, जैकी चैन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह गाना फिलहाल रिलीज नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और करीबी टीम
-------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
