- Hindi News
- बिजनेस
- सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 200 अंक ऊपर; ऑटो और IT शेयरों में मजबूती
सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी 200 अंक ऊपर; ऑटो और IT शेयरों में मजबूती
Digital Desk
शेयर बाजार में 26 नवंबर को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 700 से अधिक अंक बढ़कर 85,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 200 से अधिक अंक चढ़कर 26,100 पर ट्रेड कर रहा है। आज ऑटो, मेटल और IT सेक्टर के शेयरों में खास तेजी रही।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का शेयर NSE और BSE पर 12.50% ऊपर 135 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये था और IPO 19 से 21 नवंबर तक खुला था।
वैश्विक बाजारों की मजबूती ने दी सपोर्ट
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवीश गौर के अनुसार, आज की तेजी का मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में मजबूती है। एशियाई इंडेक्स सकारात्मक रूप से कारोबार कर रहे हैं, जबकि वॉल स्ट्रीट ने कल रात सकारात्मक सत्र समाप्त किया।
बेहतर ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट ने भारतीय बाजार को सहारा दिया और निचले स्तरों पर खरीदारी को बढ़ावा दिया। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीद ने भी बाजार में उत्साह पैदा किया। हाल के अमेरिकी आर्थिक आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि फेड आने वाले महीनों में दरें कम कर सकता है।
पहली एआई कंपनी का IPO सेबी से मंजूर
एंटरप्राइज AI कंपनी फ्रैक्टल एनालिटिक्स को 4,900 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। यह देश की पहली एआई-केंद्रित लिस्टिंग होगी। कंपनी IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, नए ऑफिस बनाने और R&D में करेगी।
वैश्विक बाजारों की स्थिति:
-
एशिया: कोरिया का कोस्पी 1.62% ऊपर 3,920 पर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.25% ऊपर 25,958 पर और जापान का निक्केई 1.94% ऊपर 49,605 पर।
-
अमेरिका: 25 नवंबर को डाउ जोन्स 1.43% चढ़कर 47,112 पर बंद हुआ, नैस्डेक कंपोजिट 0.67% और S&P 500 0.91% ऊपर।
घरेलू निवेशकों का दबदबा
25 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 917 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,423 करोड़ रुपये खरीदे। इस महीने अब तक FIIs ने 17,227 करोड़ रुपये बेचे हैं, वहीं DIIs ने 62,746 करोड़ रुपये खरीदे। इसका असर बाजार पर साफ देखा जा रहा है।
कल बाजार में गिरावट
इसके पहले 25 नवंबर को सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 75 अंक नीचे 25,885 पर बंद हुआ था।
