- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर
- रायपुर में 60वां DGP-IG कॉन्फ्रेंस: प्रधानमंत्री 29 नवंबर को पहुंचेंगे, नया रायपुर सील; SPG-पुलिस रि...
रायपुर में 60वां DGP-IG कॉन्फ्रेंस: प्रधानमंत्री 29 नवंबर को पहुंचेंगे, नया रायपुर सील; SPG-पुलिस रिहर्सल में जुटी
Raipur, CG
राष्ट्रीय सुरक्षा, साइबर क्राइम और आतंकवाद निरोधक रणनीति पर उच्चस्तरीय चर्चा; शाह और डोभाल 28 नवंबर को पहुंचेंगे, रमन सिंह का बंगला अस्थायी PMO बनाया गया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस सप्ताह देश के सबसे बड़े सुरक्षा सम्मेलनों में से एक की मेजबानी कर रही है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 28 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। यह आयोजन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नया रायपुर में सुरक्षा का कड़ा घेरा
सम्मेलन को लेकर IIM-नवा रायपुर के आसपास का इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा का जिम्मा SPG, IB, केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस के संयुक्त दस्तों के पास है। SPG की विशेष टीम ने आज IIM परिसर और आसपास के मार्गों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा रूट रिहर्सल भी शुरू कर दी गई है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक या सुरक्षा में किसी तरह की बाधा न आए।
छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक मंगलवार को सिविल लाइन स्थित डायल-112 कंट्रोल रूम में आयोजित की गई, जिसमें अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों के अनुसार, कॉन्फ्रेंस के दौरान नया रायपुर में सार्वजनिक आवाजाही सीमित रहेगी।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंडा पर होगी गहन चर्चा
तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद विरोधी रणनीति, ड्रग्स नेटवर्क पर नियंत्रण, सीमा प्रबंधन, और आधुनिक पुलिसिंग जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। कुल आठ सत्र होंगे—पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और अंतिम दिन दो।
देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और आईजी अपने-अपने राज्यों में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा प्रयासों पर प्रजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट के आधार पर आगे की कॉमन गाइडलाइन तैयार किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
PM और HM के ठहराव की विशेष व्यवस्था
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एम-1 और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम-11 में ठहरेंगे।
नए सर्किट हाउस में NSA अजीत डोभाल, डिप्टी NSA, IB चीफ, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के बंगले को अस्थायी PMO के रूप में तैयार किया गया है।
33 राज्यों से आने वाले पुलिस प्रमुखों के लिए 140 कमरे (TPLI), 91 कमरे (निमोरा अकादमी) और सर्किट हाउस के 28 कमरे बुक किए गए हैं।
ADG-IG के जिम्मे सुरक्षा संचालन
सम्मेलन के दौरान सुरक्षा की पूरी कमान ADG दीपांशु काबरा और IG अमरेश मिश्रा संभालेंगे। केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस के साथ उनका समन्वय सुरक्षा प्रबंधन का प्रमुख हिस्सा होगा।
राज्य के लिए प्रतिष्ठा का अवसर
पिछला DGP-IG कॉन्फ्रेंस 2024 में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित हुआ था। रायपुर पहली बार इस राष्ट्रीय महत्व के आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक क्षमता के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह आयोजन पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी और ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया में भी प्रमुख स्थान बना रहा है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
