- Hindi News
- देश विदेश
- वर्ल्ड कप स्टार दीप्ति शर्मा का द्वारका लौटने पर भव्य स्वागत
वर्ल्ड कप स्टार दीप्ति शर्मा का द्वारका लौटने पर भव्य स्वागत
Jagran Desk
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को कात्यायनी सोसाइटी में निवासियों ने फूलों और जयघोष के साथ सम्मानित किया।
भारत की ऐतिहासिक ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत के बाद टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा जब अपने घर द्वारका लौटीं, तो कात्यायनी सोसाइटी के निवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस स्वागत समारोह का नेतृत्व दिल्ली पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष पारुल सिंह ने किया।
भारत ने 2 नवम्बर 2025 को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला ICC महिला वर्ल्ड कप जीता। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।
दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा इस संस्करण में 200 से अधिक रन बनाने और 20 से अधिक विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं, चाहे वह महिला हों या पुरुष। फाइनल मैच में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान भी मिला।
पारुल सिंह ने समारोह के दौरान कहा, “दीप्ति की यह उपलब्धि केवल उनका व्यक्तिगत गौरव नहीं है, बल्कि हर उस भारतीय की जीत है जो मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति में विश्वास रखता है। उन्होंने साबित किया कि दृढ़ निश्चय और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।”
समाज और निवासियों का उत्साह
दीप्ति के घर लौटने पर कात्यायनी सोसाइटी में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। निवासियों ने उन्हें प्रेरणा का प्रतीक बताते हुए फूलों की वर्षा, तालियों और जयघोष के साथ स्वागत किया। लोगों ने दीप्ति की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वह युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत हैं।
इस भव्य स्वागत समारोह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं रहते, बल्कि उनकी उपलब्धियां पूरे समाज में उत्साह और प्रेरणा फैलाती हैं।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
