- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में शुरू हुई दो दिवसीय मध्यप्रदेश मुद्रा संगोष्ठी: राज्य संग्रहालय में देशभर के प्रसिद्ध मुद्र...
भोपाल में शुरू हुई दो दिवसीय मध्यप्रदेश मुद्रा संगोष्ठी: राज्य संग्रहालय में देशभर के प्रसिद्ध मुद्रा विद्वानों के व्याख्यान जारी
Bhopal, MP
राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय मध्यप्रदेश मुद्रा संगोष्ठी की शुरुआत हुई। यह संगोष्ठी संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय, मध्यप्रदेश सरकार तथा इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक), भोपाल अध्याय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10 बजे हुआ। पहले दिन परमार कालीन सिक्कों और उज्जैनी सिक्कों पर आधारित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर देशभर के प्रमुख मुद्रा विशेषज्ञों, इतिहासकारों और संग्रहकर्ताओं ने अपने विचार रखे। इनमें नागपुर से श्री चंद्रशेखर गुप्ता और डॉ. प्रशांत कुलकर्णी, मुंबई से गिरीश वीरा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. दानिश मोईन तथा प्रसिद्ध मुद्रा संग्राहक गिरीश शर्मा 'आदित्य' शामिल हैं।

पहले दिन के सत्र में मध्यप्रदेश के प्राचीन सिक्कों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत पर गहन विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि सिक्के इतिहास के जीवंत साक्ष्य हैं जो उस काल के समाज, अर्थव्यवस्था और संस्कृति को प्रतिबिंबित करते हैं।

संगोष्ठी का दूसरा दिन शनिवार, 8 नवंबर को होगा, जिसमें देशभर के सात प्रतिष्ठित विद्वान व्याख्यान देंगे। इनमें संजय गर्ग, दिलीप राजगौर, फारूख टोड़ीवाला, रवीशंकर शर्मा (कोलकाता), रामचंद्र ठाकुर (महिदपुर), मेजर डॉ. गुप्ता (इंदौर) और नीलकमल माहेश्वरी (ग्वालियर) शामिल हैं। यह सत्र सिक्कों के अध्ययन, संरक्षण और दस्तावेजीकरण की आधुनिक पद्धतियों पर केंद्रित रहेगा।

इस मौके पर विभाग की निदेशक उर्मिला सुरेंद्र शुक्ला भी विशेष रुप से उपस्थित रहीं।

आयोजकों के अनुसार, यह संगोष्ठी मध्यप्रदेश की मुद्राशास्त्रीय धरोहर को नई पहचान देने और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
