- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कोरबा में नवविवाहिता की आत्महत्या मामला: ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और अवैध संबंध का आरोप
कोरबा में नवविवाहिता की आत्महत्या मामला: ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और अवैध संबंध का आरोप
Korba, CG
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतिका के परिवार का कहना है कि पति ने दहेज में 2 लाख रुपए की मांग की थी और उसका किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था।
लगातार प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार को परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग की।
क्या है पूरा मामला
मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के मानस नगर बस्ती का है। यहां रहने वाली 25 वर्षीय यामिनी विश्वकर्मा ने 21 सितंबर 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यामिनी की शादी 17 मई 2023 को जांजगीर-चांपा जिले के अमोरा निवासी अनिल विश्वकर्मा से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद दंपति के बीच विवाद बढ़ने लगे थे।
परिजनों के आरोप
मृतका की मां श्वेता विश्वकर्मा ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष 2 लाख रुपए की मांग कर रहा था। जब बेटी तीज पर मायके आई, तो उसने बताया कि पति और उसके घरवाले दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इतना ही नहीं, अनिल का किसी शादीशुदा महिला से संबंध होने की बात भी उसने बताई थी। इस पर विरोध करने पर उसे अक्सर मारपीट का सामना करना पड़ता था।
आत्महत्या से पहले बढ़ी थी प्रताड़ना
परिजनों का आरोप है कि 21 सितंबर को यामिनी ने अत्यधिक मानसिक तनाव के चलते फांसी लगा ली। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो बेटी की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
शिकायत के बाद पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। सीएसईबी चौकी प्रभारी ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समाज में दहेज प्रथा पर फिर सवाल
यह घटना एक बार फिर दहेज प्रथा और वैवाहिक उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर सवाल खड़े करती है। महिलाओं की सुरक्षा और समानता पर जोर देने के बावजूद ग्रामीण और शहरी इलाकों में इस तरह की घटनाएं जारी हैं। सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
परिजनों की मांग
यामिनी के परिवार ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि ससुराल पक्ष के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
