- Hindi News
- देश विदेश
- नाबालिग शूटर से यौन शोषण का आरोप: राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग कोच पर POCSO केस दर्ज
नाबालिग शूटर से यौन शोषण का आरोप: राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग कोच पर POCSO केस दर्ज
नेशनल न्यूज
होटल में प्रदर्शन समीक्षा के बहाने बुलाने और करियर खत्म करने की धमकी देने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक नाबालिग महिला शूटर के साथ कथित बलात्कार का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्तर के एक शूटिंग कोच ने होटल में बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर उसका खेल करियर बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कोच के खिलाफ POCSO एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 16 दिसंबर 2025 को सूरजकुंड क्षेत्र के एक होटल में हुई। उस समय खिलाड़ी की उम्र 18 वर्ष से कम थी। पीड़िता हाल ही में दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी थी।
कैसे हुई घटना
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी कोच ने प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ी को फोन कर फरीदाबाद बुलाया। कोच ने होटल की लॉबी में मिलने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वह उसके प्रदर्शन का तकनीकी विश्लेषण करना चाहता है। इसके बाद, कथित रूप से बेहतर चर्चा का हवाला देकर उसे कमरे में चलने के लिए मजबूर किया गया।
कमरे में पहुंचने के बाद, पीड़िता का आरोप है कि कोच ने उसके साथ जबरन यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं रुका। घटना के बाद वह मानसिक रूप से सदमे में होटल से बाहर निकली और कुछ समय बाद परिवार को पूरी बात बताई।
धमकी और दबाव का आरोप
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि कोच ने उसे चुप रहने के लिए डराया और कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके खेल भविष्य को खत्म कर देगा और परिवार को नुकसान पहुंचाएगा। इसी डर के कारण वह तत्काल शिकायत नहीं कर सकी।
कोच निलंबित, जांच तेज
पुलिस ने बताया कि आरोपी नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) से जुड़े राष्ट्रीय पिस्टल कोचों में शामिल है। शिकायत सामने आने के बाद संबंधित संस्था ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जांच के तहत पुलिस ने होटल प्रबंधन से घटना की तारीख के CCTV फुटेज सुरक्षित रखने और सौंपने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
अब तक गिरफ्तारी नहीं
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी कोच की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामला नाबालिग से जुड़े यौन अपराध का है, इसलिए जांच को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
-------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
