- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: तजिंदरपाल तूर की कप्तानी में 17 सदस्यीय भारतीय दल घोषित
एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: तजिंदरपाल तूर की कप्तानी में 17 सदस्यीय भारतीय दल घोषित
स्पोर्ट्स डेस्क
6 से 8 फरवरी तक चीन के तियानजिन में होगी प्रतियोगिता, तेजस्विन शंकर और नित्या गांधे समेत कई प्रमुख एथलीट शामिल
एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आगामी संस्करण के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने गुरुवार को 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया, जिसकी कमान अनुभवी शॉटपुट खिलाड़ी और दो बार के एशियन इंडोर चैंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर को सौंपी गई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक चीन के तियानजिन शहर में आयोजित की जाएगी, जबकि भारतीय टीम 3 फरवरी को चीन के लिए रवाना होगी।
भारतीय दल में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण देखने को मिल रहा है। चयन समिति ने मौजूदा फॉर्म, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और आगामी ओलंपिक चक्र को ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया है। AFI अधिकारियों के अनुसार, लक्ष्य सिर्फ पदक जीतना नहीं, बल्कि एशियाई स्तर पर निरंतरता और प्रतिस्पर्धात्मक मजबूती को बनाए रखना भी है।
कप्तान बनाए गए तजिंदरपाल सिंह तूर भारतीय एथलेटिक्स के भरोसेमंद नामों में शुमार हैं। 31 वर्षीय तूर इससे पहले तेहरान में आयोजित पिछली एशियन इंडोर चैंपियनशिप में 19.72 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा, वह 2023 में भुवनेश्वर में 21.77 मीटर के थ्रो के साथ राष्ट्रीय आउटडोर रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। तूर दो बार एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जिससे टीम को उनसे एक बार फिर मजबूत नेतृत्व और प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
पुरुष वर्ग में अन्य प्रमुख नामों में लॉन्ग जंपर शहनवाज खान और अनुभवी ट्रिपल जंप एथलीट प्रवीण चित्रावेल शामिल हैं, जो इस प्रतियोगिता के जरिए अपने 2026 सीजन की शुरुआत करेंगे। हेप्टाथलॉन में तेजस्विन शंकर और 60 मीटर स्प्रिंट में मणिकांत होब्लीधर भी भारतीय चुनौती को मजबूती देंगे। इसके साथ ही, शॉटपुट में उभरते खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल को भी टीम में जगह दी गई है, जिन्हें भविष्य की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
महिला वर्ग में स्प्रिंट स्पर्धाओं पर खास ध्यान दिया गया है। 60 मीटर दौड़ में नित्या गांधे और अभिनया राजराजन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, मौमिता मंडल 60 मीटर बाधा दौड़ के साथ-साथ लॉन्ग जंप में भी हिस्सा लेंगी, जिससे उनसे बहु-इवेंट योगदान की उम्मीद की जा रही है।
AFI का मानना है कि यह चैंपियनशिप भारतीय एथलीटों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव बढ़ाने और एशियाई प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ अपनी तैयारी परखने का महत्वपूर्ण मंच होगी। तियानजिन में होने वाले मुकाबले न सिर्फ पदक तालिका, बल्कि आने वाले बड़े आयोजनों की रणनीति तय करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
-----------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
