बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई: 40 से ज्यादा अवैध मकान ध्वस्त, सड़क-नाला परियोजना का रास्ता साफ

बिलासपुर (छ.ग.)

On

अरपा पार बंधवापारा क्षेत्र में नगर निगम की कार्रवाई, विरोध के बीच पुलिस तैनात; प्रभावित परिवारों को पीएम आवास योजना में मिला पुनर्वास

बिलासपुर शहर में लंबे समय से अटकी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। अरपा पार एसईसीएल इंदिरा विहार कॉलोनी से सटे बंधवापारा बंसोड़ मोहल्ले में निगम अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में 40 से अधिक अवैध मकानों को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ देर तक स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, हालांकि स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए प्रशासन ने अभियान पूरा किया।

कार्रवाई सुबह करीब आठ बजे शुरू होनी थी, लेकिन पुलिस बल समय पर नहीं पहुंचने के कारण निगम की टीम को इंतजार करना पड़ा। इस दौरान रहवासियों ने मकान खाली करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। लगभग नौ बजे पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद विरोध शांत हुआ और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, बंधवापारा इलाके में वर्षों से किए गए अतिक्रमण के कारण नाले के विस्तार और सड़क चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था। स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम में इसी वजह से क्षेत्र में गंभीर जलभराव की समस्या होती थी, जिससे आसपास के वार्डों में जनजीवन प्रभावित होता रहा है।

नगर निगम का दावा है कि मौके पर कुल 80 से अधिक पक्के निर्माण चिन्हित किए गए थे, जिनमें से एक बड़े हिस्से को पहले ही खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। बुधवार की कार्रवाई उसी क्रम का हिस्सा थी।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था की गई थी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, 60 से ज्यादा परिवारों से पहले ही सहमति ली गई थी और उन्हें इमलीभाठा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन किया गया है। बुधवार को जिन 40 परिवारों के मकान हटाए गए, उन्हें पहले से आवंटित घरों में शिफ्ट किया गया।

इन परिवारों द्वारा पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं और आवश्यक शुल्क भी जमा कराया जा चुका था। निगम की ओर से शिफ्टिंग के लिए वाहन और श्रमिकों की भी व्यवस्था की गई थी।

कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने अपने मकानों को बचाने की कोशिश करते हुए विरोध किया और सामान हटाने के लिए और समय मांगा। मौके पर मौजूद जोन स्तर के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को सितंबर से अब तक कई बार नोटिस दिए जा चुके थे और तीन से अधिक बार मोहलत भी दी गई थी। इसके बावजूद तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद कार्रवाई जरूरी हो गई।

नगर निगम प्रशासन के अनुसार, पूरे क्षेत्र को खाली कराने और मलबा हटाने में अभी एक-दो दिन और लग सकते हैं। अतिक्रमण मुक्त हुई करीब दो एकड़ भूमि पर उद्यान विकसित करने, नाले के विस्तार और सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए जल्द ही तकनीकी आकलन और लागत का अनुमान तैयार किया जाएगा।

प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के तहत की गई है, ताकि शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके और बारिश के दौरान होने वाली समस्याओं से नागरिकों को राहत मिल सके।

---------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

Sachin Ajmera Classes: भारत में प्रोफेशनल कॉमर्स कोचिंग की नई परिभाषा: जयपुर से उभरता शैक्षणिक नेतृत्व

टाप न्यूज

Sachin Ajmera Classes: भारत में प्रोफेशनल कॉमर्स कोचिंग की नई परिभाषा: जयपुर से उभरता शैक्षणिक नेतृत्व

पिछले दो दशकों से अधिक समय से बेस्ट CMA कोचिंग जयपुर में से एक, जयपुर स्थित यह प्रतिष्ठित शैक्षणिक...
देश विदेश 
Sachin Ajmera Classes: भारत में प्रोफेशनल कॉमर्स कोचिंग की नई परिभाषा: जयपुर से उभरता शैक्षणिक नेतृत्व

गोवा वेकेशन की तस्वीरों से छाईं ईशा मालवीय, रॉकी जायसवाल के कमेंट ने बटोरी सुर्खियां

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें, सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन बने चर्चा का विषय
बालीवुड 
गोवा वेकेशन की तस्वीरों से छाईं ईशा मालवीय, रॉकी जायसवाल के कमेंट ने बटोरी सुर्खियां

‘बिग बॉस 19’ सक्सेस पार्टी में विवाद: गौरव खन्ना की टिप्पणी से भड़के तान्या मित्तल के फैंस

दुबई में आयोजित जश्न का वीडियो वायरल, मंच पर की गई टिप्पणी और मिमिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद...
बालीवुड 
‘बिग बॉस 19’ सक्सेस पार्टी में विवाद: गौरव खन्ना की टिप्पणी से भड़के तान्या मित्तल के फैंस

राजकोट में 12 घंटे के भीतर 7 बार डोली धरती, हल्के भूकंप से दहशत

2.7 से 3.8 तीव्रता के झटके, एहतियातन स्कूल बंद; प्रशासन अलर्ट मोड पर
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
राजकोट में 12 घंटे के भीतर 7 बार डोली धरती, हल्के भूकंप से दहशत

बिजनेस

चैटजीपीटी में जुड़ा हेल्थ फीचर: अब मेडिकल रिपोर्ट और फिटनेस डेटा भी करेगा आसान भाषा में विश्लेषण चैटजीपीटी में जुड़ा हेल्थ फीचर: अब मेडिकल रिपोर्ट और फिटनेस डेटा भी करेगा आसान भाषा में विश्लेषण
ओपनएआई ने ‘ChatGPT Health’ लॉन्च किया, यूजर्स मेडिकल रिकॉर्ड और हेल्थ ऐप्स से कर सकेंगे कनेक्ट
शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स सीमित बढ़त के साथ 84,200 के पास, वैश्विक संकेतों पर निवेशकों की नजर
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 780 अंक लुढ़ककर 84,181 पर बंद, निफ्टी 25,877 के नीचे
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन: सितारों से दूर, लोगों के नाम रहा ऐतिहासिक दिन
टाटा के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया को पहली बड़ी सौगात, आठ साल बाद बेड़े में शामिल हुआ नया ड्रीमलाइनर
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software