UAE ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट संचालन से पीछे हटने का फैसला किया, दक्षिण एशियाई कूटनीति में हलचल

अंतराष्ट्रीय न्यूज

On

भारत यात्रा के तुरंत बाद बदला रुख, पाकिस्तान सरकार ने किसी औपचारिक डील से किया इनकार

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान की राजधानी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन से खुद को अलग करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद दक्षिण एशिया की कूटनीतिक और आर्थिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। यह कदम ऐसे समय पर सामने आया है, जब हाल ही में UAE के शीर्ष नेतृत्व की एक संक्षिप्त भारत यात्रा हुई थी, जिसे क्षेत्रीय समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबू धाबी ने इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऑपरेशन से जुड़ी अपनी रुचि वापस ले ली है। हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट किया है कि UAE के साथ हवाई अड्डे को लीज पर देने या संचालन सौंपने को लेकर कभी कोई अंतिम समझौता हुआ ही नहीं था। सरकार ने उन खबरों को भ्रामक बताया है, जिनमें डील टूटने की बात कही जा रही थी।

सरकारी बयान के मुताबिक, नवंबर 2025 में यह नीति तय की गई थी कि देश के प्रमुख हवाई अड्डों को सरकार-से-सरकार मॉडल के बजाय खुले और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से निजी निवेश के लिए खोला जाएगा। इस बदलाव का उद्देश्य अधिक निवेश आकर्षित करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना बताया गया है।

इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अब औपचारिक रूप से लॉन्ग-टर्म कंसेंशन मॉडल के तहत निजीकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। यह प्रक्रिया कराची और लाहौर जैसे अन्य बड़े हवाई अड्डों के निजीकरण की तर्ज पर आगे बढ़ाई जा रही है। सरकार का कहना है कि इस मॉडल में घरेलू और विदेशी, दोनों तरह के निवेशकों को समान अवसर मिलेगा।

फिलहाल इस हवाई अड्डे से प्रतिदिन लगभग 40 से 50 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि निजी भागीदारी से बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, यात्री सुविधाओं में सुधार और परिचालन दक्षता बढ़ाने में मदद मिल सकती है। वहीं, कुछ विश्लेषक इस फैसले को क्षेत्रीय भू-राजनीतिक बदलावों के संदर्भ में भी देख रहे हैं।

हाल के वर्षों में पाकिस्तान आर्थिक दबावों के चलते सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है। राष्ट्रीय एयरलाइन की आंशिक बिक्री इसका उदाहरण मानी जा रही है। सरकार का तर्क है कि घाटे में चल रही परिसंपत्तियों को निजी क्षेत्र के हवाले करने से वित्तीय बोझ कम होगा और सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होगी।

UAE के फैसले को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी कूटनीतिक प्रतिक्रिया की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यह घटनाक्रम भारत, पाकिस्तान और खाड़ी देशों के बीच बदलते रिश्तों की ओर इशारा करता है। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि इस निर्णय का पाकिस्तान के एविएशन सेक्टर और विदेशी निवेश योजनाओं पर क्या प्रभाव पड़ता है।

----------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर: मैडिसन कीज बाहर, पेगुला ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

टाप न्यूज

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर: मैडिसन कीज बाहर, पेगुला ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

जेसिका पेगुला ने डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज को सीधे सेटों में हराया; नोवाक जोकोविच को वॉकओवर मिला
स्पोर्ट्स 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर: मैडिसन कीज बाहर, पेगुला ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

फिलीपींस में समुद्री त्रासदी: 350 से अधिक सवारियों वाली फेरी डूबी, 15 की मौत, दर्जनों लापता

दक्षिणी फिलीपींस में आधी रात बाद हादसा, कोस्ट गार्ड–नेवी–एयरफोर्स का संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देश विदेश 
फिलीपींस में समुद्री त्रासदी: 350 से अधिक सवारियों वाली फेरी डूबी, 15 की मौत, दर्जनों लापता

ओपनिंग वीकेंड में ‘बॉर्डर 2’ का दमदार प्रदर्शन, ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

सनी देओल स्टारर फिल्म ने तीन दिनों में 129.89 करोड़ की कमाई की, बॉक्स ऑफिस पर बना साल का सबसे...
बालीवुड 
ओपनिंग वीकेंड में ‘बॉर्डर 2’ का दमदार प्रदर्शन, ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे

ताज़ा बर्फबारी के बाद हिमाचल में उमड़े पर्यटक, शिमला–मनाली में ट्रैफिक जाम से हालात चुनौतीपूर्ण

होटल लगभग फुल, सड़कें फिसलन भरी; प्रशासन की अपील—मौसम और ट्रैफिक अपडेट देखकर ही यात्रा करें
देश विदेश 
ताज़ा बर्फबारी के बाद हिमाचल में उमड़े पर्यटक, शिमला–मनाली में ट्रैफिक जाम से हालात चुनौतीपूर्ण

बिजनेस

गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार बंद: BSE-NSE में ट्रेडिंग नहीं, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी अवकाश गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार बंद: BSE-NSE में ट्रेडिंग नहीं, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी अवकाश
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इक्विटी, डेरिवेटिव, MCX, करेंसी और डेट सेगमेंट में नहीं होगा कोई कारोबार, बाजार अब...
सस्ती हो सकती हैं मर्सिडीज और BMW की कारें, लेकिन टेस्ला को नहीं मिलेगा फायदा; जानिए भारत-EU डील की पूरी तस्वीर
अनिल अंबानी पर 1.5 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप: सुप्रीम कोर्ट ने CBI-ED को 10 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश
Budget 2026: आम आदमी की जेब और जरूरतें कसौटी पर, रेलवे से यात्रियों की बड़ी उम्मीदें
USD vs INR: 92 के करीब पहुंचा रुपया, लगातार दबाव ने बढ़ाई चिंता
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.