- Hindi News
- बालीवुड
- लोलापालूजा इंडिया 2026 में साथ दिखे दिशा पाटनी और तलविंदर, रिश्ते की अटकलें फिर तेज
लोलापालूजा इंडिया 2026 में साथ दिखे दिशा पाटनी और तलविंदर, रिश्ते की अटकलें फिर तेज
बालीवुड न्यूज़
मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
डेटिंग को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर एक बार फिर साथ नजर आए हैं। मुंबई में आयोजित लोलापालूजा इंडिया 2026 म्यूजिक फेस्टिवल में दोनों की मौजूदगी ने उनके रिश्ते को लेकर चर्चाओं को नया हवा दे दी है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में दिशा और तलविंदर भीड़ के बीच एक-दूसरे का हाथ पकड़े चलते दिखे, जिसके बाद फैंस और मनोरंजन जगत में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
यह फेस्टिवल 24 और 25 जनवरी 2026 को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित किया गया था, जहां देश-विदेश के कई नामी कलाकारों ने परफॉर्म किया। इसी दौरान दिशा पाटनी और तलविंदर की साथ मौजूदगी कैमरों में कैद हो गई। दोनों ने न तो मीडिया से बातचीत की और न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दी, लेकिन उनका सहज अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
इवेंट के दौरान तलविंदर अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आए। उन्होंने काली टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी, जबकि उनका फुल-फेस मेकअप उनके परफॉर्मिंग पर्सनालिटी का हिस्सा रहा। दूसरी ओर, दिशा पाटनी ने व्हाइट कॉर्सेट टॉप के साथ बैगी डेनिम जींस पहनी थी। दोनों का कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक फेस्टिवल के माहौल से मेल खाता दिखा।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दिशा और तलविंदर को एक साथ देखा गया हो। इससे पहले भी दोनों को उदयपुर में सिंगर नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी के दौरान साथ स्पॉट किया गया था। उस समय भी उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के तौर पर यह मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि दिशा पाटनी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जबकि तलविंदर इंडिपेंडेंट म्यूजिक सीन का जाना-पहचाना नाम हैं। दोनों की अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक होने के बावजूद उनकी बढ़ती नजदीकियां फैंस के बीच उत्सुकता पैदा कर रही हैं।
कौन हैं तलविंदर?
तलविंदर सिंह सिद्धू एक इंडिपेंडेंट पंजाबी सिंगर हैं, जो अपनी पहचान को लेकर अलग अंदाज अपनाते हैं। वह अक्सर चेहरे पर पेंट या कवर के साथ नजर आते हैं और निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। उनके गानों में पंजाबी आर एंड बी और पॉप का आधुनिक मिश्रण देखने को मिलता है। ‘गल्लां 4’, ‘मिसफिट’, ‘फंक सॉन्ग’, ‘धुंधला’, ‘हसीन’, ‘ख्याल’, ‘विशेस’ और ‘पल पल’ जैसे ट्रैक उन्हें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बनाते हैं। इसके अलावा, वह दुआ लीपा और जी-ईजी जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के लिए ओपनिंग परफॉर्मेंस भी दे चुके हैं।
-----
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
