- Hindi News
- ओपीनियन
- युवाओं में धैर्य की कमी: कारण और परिणाम
युवाओं में धैर्य की कमी: कारण और परिणाम
श्रृद्धा यादव
तुरंत सफलता की चाह, सोशल मीडिया का दबाव और तुलना की संस्कृति युवाओं को बना रही है अधीर
आज का युवा आत्मविश्वास से भरा है, महत्वाकांक्षी है और तेजी से आगे बढ़ना चाहता है। लेकिन इसी तेज़ी के साथ एक गंभीर समस्या भी उभर कर सामने आ रही है—धैर्य की कमी। इंतज़ार करने की क्षमता, असफलता को सहने का साहस और लंबे समय तक निरंतर प्रयास करने का गुण युवाओं में लगातार कमजोर पड़ता दिख रहा है। यह केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक चिंता का विषय बन चुका है।
धैर्य की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण तुरंत परिणाम की संस्कृति है। स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हर चीज़ को एक क्लिक की दूरी पर ला दिया है। खाना, मनोरंजन, जानकारी और मान्यता—सब कुछ तुरंत चाहिए। जब जीवन के बड़े लक्ष्य भी इसी मानसिकता से देखे जाते हैं, तो संघर्ष और समय की अहमियत कम समझ में आती है। युवा जल्दी सफल होना चाहता है, लेकिन सफलता की प्रक्रिया से गुजरने को तैयार नहीं रहता।
दूसरा बड़ा कारण है लगातार तुलना का दबाव। सोशल मीडिया पर दिखती चमकदार ज़िंदगी यह भ्रम पैदा करती है कि सब कुछ आसानी से मिल जाता है। कोई विदेश में पढ़ रहा है, कोई बड़ी कंपनी में नौकरी कर रहा है, कोई कम उम्र में सफल उद्यमी बन गया—इन उदाहरणों को देखकर युवा अपने वर्तमान से असंतुष्ट हो जाता है। वह यह नहीं देखता कि हर सफलता के पीछे वर्षों की मेहनत और असफलताएँ छिपी होती हैं।
परिवार और समाज की अपेक्षाएँ भी धैर्य को कमजोर करती हैं। कम उम्र में करियर सेट हो जाए, अच्छा पैकेज मिले, सामाजिक पहचान बने—इन दबावों में युवा खुद को समय देने से डरने लगता है। उसे लगता है कि रुकना या दिशा बदलना असफलता का संकेत है, जबकि वास्तव में यह आत्म-समझ का हिस्सा होता है।
इस अधैर्य का असर गंभीर है। सबसे पहले यह मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। जब चीज़ें मनचाहे समय पर नहीं होतीं, तो निराशा, चिंता और आत्म-संदेह बढ़ता है। कई युवा छोटी असफलताओं में टूट जाते हैं, क्योंकि उन्हें संघर्ष की आदत नहीं होती। धैर्य की कमी रिश्तों में भी दिखती है—मतभेद होने पर संवाद की जगह दूरी या टकराव चुन लिया जाता है।
करियर के स्तर पर इसका परिणाम यह होता है कि युवा बार-बार रास्ता बदलता है। थोड़ी कठिनाई आते ही नौकरी छोड़ देना, पढ़ाई अधूरी छोड़ देना या किसी भी क्षेत्र को “मेरे लायक नहीं” कह देना आम होता जा रहा है। इससे न तो कौशल विकसित हो पाता है, न ही स्थिरता आती है।
समाधान आसान नहीं, लेकिन संभव है। धैर्य सिखाया नहीं जाता, अभ्यास से विकसित किया जाता है। असफलता को अनुभव की तरह देखने की सोच विकसित करनी होगी। परिवार और शिक्षा प्रणाली को भी परिणाम से ज़्यादा प्रक्रिया को महत्व देना होगा। युवाओं को यह समझना ज़रूरी है कि जीवन कोई रेस नहीं, बल्कि एक लंबी यात्रा है।
---------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
