- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- चित्रकूट में 2 दर्जन बंदरों की रहस्यमयी मौत, करंट लगने की जताई जा रही आशंका
चित्रकूट में 2 दर्जन बंदरों की रहस्यमयी मौत, करंट लगने की जताई जा रही आशंका
मध्य प्रदेश
पुलिस और वन विभाग जांच में जुटे, पोस्टमार्टम से खुल सकती है मौत की असली वजह
चित्रकूट जिले के कुशवाहा बस्ती में शनिवार को दो दर्जन से अधिक बंदरों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। भगवान हनुमान जी का प्रतीक माने जाने वाले बंदरों की यह मौत स्थानीय लोगों के लिए आश्चर्य और चिंता का कारण बनी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृत बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लगभग आधा दर्जन से अधिक बंदर घटनास्थल पर मृत पाए गए, जबकि पुलिस ने कुल मृतकों की संख्या करीब 24 बताई है। कुछ लोगों ने घटना की तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे मामले ने तेजी से ध्यान आकर्षित किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर चौकी अंतर्गत हुई। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बंदरों को करंट लगने से मौत हुई। वन विभाग की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम कर उनकी मौत के असली कारण का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है।
जांच के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतकों की संख्या और मौत के समय की सटीक जानकारी हासिल की जा सके। वन विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर जांच का निरीक्षण कर रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत उपकरणों और तारों की स्थिति का भी जायजा ले रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में बिजली के तारों की देखरेख में कमी और करंट का खतरा बढ़ा हुआ था। बंदरों के अचानक मरने की घटना ने उनके बीच डर और आक्रोश पैदा कर दिया है। वन विभाग के अधिकारी चेतावनी दे चुके हैं कि शवों का पोस्टमार्टम और इलेक्ट्रिकल जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
पुलिस और वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि मृत बंदरों के निकट न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। इस मामले में विद्युत विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि करंट लगने की आशंका की जांच की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
-------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
