- Hindi News
- धर्म
- 17 जनवरी से मकर में चतुर्ग्रही योग: चार राशियों के लिए खुलेंगे उन्नति के द्वार, करियर और धन में तेज़...
17 जनवरी से मकर में चतुर्ग्रही योग: चार राशियों के लिए खुलेंगे उन्नति के द्वार, करियर और धन में तेज़ी के संकेत
धर्म डेस्क
सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की युति से 3 फरवरी तक प्रभावी रहेगा चतुर्ग्रही योग, ज्योतिषाचार्यों ने बताया किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
जनवरी के मध्य से एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है। 17 जनवरी 2026 से मकर राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार यह योग 3 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। जानकारों का मानना है कि यह संयोग विशेष रूप से चार राशियों—मेष, वृषभ, कन्या और मकर—के लिए शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है।
कब और कैसे बन रहा है चतुर्ग्रही योग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद ग्रहों की स्थिति क्रमशः मजबूत होती गई। 16 जनवरी को मंगल का मकर में गोचर हुआ और 17 जनवरी को सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर बुध भी इसी राशि में प्रवेश करेगा। पहले से मकर में स्थित शुक्र के साथ चार ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग बनेगा। यह योग प्रशासन, प्रबंधन, करियर और आर्थिक मामलों में निर्णायक भूमिका निभाने वाला माना जाता है।
किन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव
मेष राशि के जातकों के लिए यह योग करियर में नई जिम्मेदारियां और अवसर लेकर आ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या नई भूमिका मिल सकती है, वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को विस्तार के संकेत हैं।
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय भाग्य का साथ देने वाला रहेगा। धन लाभ, विदेश यात्रा और धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
कन्या राशि के जातकों के लिए यह योग कार्यक्षेत्र में स्थिरता और सफलता का संकेत देता है। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।
मकर राशि वालों के लिए यह योग सबसे प्रभावशाली माना जा रहा है, क्योंकि सभी ग्रह इसी राशि में स्थित होंगे। पद, प्रतिष्ठा और आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं।
क्यों माना जा रहा है यह योग खास
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, मकर राशि कर्म और अनुशासन की प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में चार प्रमुख ग्रहों की एक साथ उपस्थिति निर्णय क्षमता, नेतृत्व और व्यावहारिक सोच को मजबूत करती है। यही कारण है कि इस अवधि को करियर और वित्तीय फैसलों के लिए अहम माना जा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह योग अवसर तो देगा, लेकिन परिणाम व्यक्ति के कर्म और निर्णयों पर निर्भर करेंगे। संतुलित सोच, योजनाबद्ध कार्य और अहंकार से दूरी इस अवधि में लाभ को बढ़ा सकती है।
----------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
