- Hindi News
- बालीवुड
- तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने यूट्यूब पर बनाया रिकॉर्ड: 100 करोड़ व्यूज पार
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने यूट्यूब पर बनाया रिकॉर्ड: 100 करोड़ व्यूज पार
बालीवुड न्यूज़
‘स्त्री-2’ के इस डांस नंबर को दर्शकों का जबरदस्त प्यार, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जताया आभार
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर ‘आज की रात’ फिल्म ‘स्त्री-2’ से यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है। यह उपलब्धि भारतीय फिल्म संगीत जगत में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ऐतिहासिक क्षण पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने शूटिंग के कुछ वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, “पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।” क्लिप में तमन्ना को कोरियोग्राफर विजय गांगुली और टीम के अन्य सदस्यों के साथ डांस करते और परफॉर्म करते देखा जा सकता है।
‘आज की रात’ गाने में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव भी फिल्म में नजर आए हैं, लेकिन यह आइटम नंबर पूरी तरह तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस के लिए चर्चित हुआ। गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है, जबकि गीत के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे और म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है।
गाने की सफलता के पीछे तमन्ना की ऊर्जा और परफॉर्मेंस का बड़ा हाथ है। सोशल मीडिया और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर दर्शकों ने इस गाने को लगातार प्यार दिया, जिससे यह गाना 100 करोड़ व्यूज क्लब में शामिल हो गया।
भारतीय गानों की बात करें तो तमन्ना के इस डांस नंबर से पहले कई और गाने भी 100 करोड़ व्यूज पार कर चुके हैं। इनमें हरिहरन की आवाज में टी सीरीज का भक्ति गीत ‘श्री हनुमान चालीसा’, पंजाबी गाने ‘लॉग लाची’, ‘लहंगा’, हरियाणवी गाने ‘5 गज का दामन’, और बॉलीवुड हिट ‘दिलबर’, ‘आंखे मारे’, तथा ‘राउडी बेबी’ शामिल हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज हासिल करना दर्शकों की व्यापक स्वीकार्यता और गाने की स्थायी लोकप्रियता का संकेत है। तमन्ना का यह आइटम नंबर दर्शकों में रोमांच और उत्साह दोनों पैदा करता है।
गाने की लोकप्रियता से यह भी स्पष्ट होता है कि बॉलीवुड में संगीत और परफॉर्मेंस के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की पहुंच अब फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाती है। ‘आज की रात’ ने दर्शकों को मनोरंजन का नया अनुभव दिया और तमन्ना भाटिया के करियर में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया।
मेकर्स की टीम और तमन्ना ने दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए गाने के क्लिप और BTS (बीहाइंड द सीन) वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इस कदम ने गाने की लोकप्रियता को और बढ़ावा दिया और फिल्म के प्रमोशन में मदद की।
इस उपलब्धि के साथ तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हो गई हैं, जिनके गाने ने यूट्यूब पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए हैं और भारतीय सिनेमा के डिजिटल युग में नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
-------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
