- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- इंदौर में वनडे से पहले टीम इंडिया की सख्त तैयारियां, कप्तान गिल निजी वॉटर प्यूरीफायर लेकर पहुंचे
इंदौर में वनडे से पहले टीम इंडिया की सख्त तैयारियां, कप्तान गिल निजी वॉटर प्यूरीफायर लेकर पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क
दूषित पानी से हुई मौतों के बीच एहतियात, खिलाड़ियों की सेहत को लेकर BCCI ने शेफ और विशेष डाइट प्लान तैनात किया
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर पहुंच चुकी है। इस बार टीम की तैयारियों में सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता देखने को मिल रही है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अपने साथ करीब तीन लाख रुपये कीमत का अत्याधुनिक वॉटर प्यूरीफायर लेकर इंदौर आए हैं, जिसे उन्होंने होटल के अपने कमरे में स्थापित कराया है। यह कदम शहर में हाल ही में सामने आए दूषित पानी से जुड़े गंभीर मामलों के बीच खासा चर्चा में है।
होटल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह प्यूरीफिकेशन मशीन सामान्य आरओ सिस्टम से अलग है और बोतलबंद पैक्ड पानी को भी दोबारा शुद्ध करने में सक्षम बताई जा रही है। मशीन के संचालन और तकनीकी विवरण को लेकर होटल स्टाफ को भी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कप्तान गिल ने यह एहतियात इंदौर में हालिया जलजनित बीमारी और मौतों को देखते हुए बरती है या यह उनकी व्यक्तिगत दिनचर्या का हिस्सा है।
गौरतलब है कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के सेवन से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस पृष्ठभूमि में शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों की सेहत को लेकर प्रशासन और क्रिकेट बोर्ड दोनों अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीत लिया है, जिससे यह मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा। शुक्रवार को भारतीय टीम ने यात्रा के बाद विश्राम किया, जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने मैदान पर अभ्यास सत्र पूरा किया। शनिवार को टीम इंडिया भी नेट्स में उतरेगी।
खिलाड़ियों की फिटनेस और खान-पान को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सख्त इंतजाम किए हैं। टीम के साथ विशेष शेफ भेजे गए हैं, जो हर खिलाड़ी की जरूरत और डाइट चार्ट के अनुसार भोजन तैयार कर रहे हैं। वरिष्ठ खिलाड़ियों की डाइट पर खास निगरानी रखी जा रही है। विराट कोहली की दिनचर्या में उबला और स्टीम्ड भोजन, हरी ग्रिल्ड सब्जियां, सूप और स्प्राउट्स शामिल हैं, जबकि रोहित शर्मा बादाम, ओट्स, फल, पनीर और संतुलित भारतीय भोजन लेते हैं। अन्य खिलाड़ी भी प्रोटीन और हाइड्रेशन पर फोकस कर रहे हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी से मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को भी आर्थिक लाभ हो रहा है। बीसीसीआई की ओर से वनडे मैच की मेजबानी शुल्क के रूप में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा टिकट बिक्री, कॉर्पोरेट बॉक्स, प्रायोजन और विज्ञापन से होने वाली आय को प्रदेश में क्रिकेट सुविधाओं और खिलाड़ियों के विकास पर खर्च किया जाता है।
शहर में जहां एक ओर क्रिकेट का उत्साह चरम पर है, वहीं दूषित पानी से जुड़ी घटनाएं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। ऐसे में टीम इंडिया द्वारा बरती जा रही सावधानी आने वाले आयोजनों के लिए भी एक संकेत मानी जा रही है।
-----------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
