अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत की पारी की सधी शुरुआत, आयुष आउट; 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने रचा नया रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क

On

बुलावायो में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत का पहला विकेट गिरा, वैभव बने यूथ वनडे में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप चरण का अहम मुकाबला रविवार को बुलावायो में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में भारतीय पारी को पहला झटका लगा, जब कप्तान आयुष म्हात्रे जल्दी आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 2.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए थे।

इस मुकाबले में भारत की नजरें टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर हैं। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अमेरिका को 6 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच ग्रुप में स्थिति मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

भारतीय पारी की शुरुआत आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने की। हालांकि कप्तान आयुष लंबी पारी नहीं खेल सके और शुरुआती ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद भारत के लिए इस मैच की एक बड़ी उपलब्धि सामने आई। महज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने विराट कोहली के यूथ स्तर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

वैभव सूर्यवंशी को इस टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में गिना जा रहा है। पहले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ वे सिर्फ 2 रन बना सके थे, लेकिन उसके बावजूद चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनका रिकॉर्ड बनाना इस भरोसे को सही साबित करता दिखा।

बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती ओवरों में सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाया। टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला करने के पीछे उनका मकसद नई गेंद से फायदा उठाना और भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना रहा। पहले विकेट के रूप में आयुष म्हात्रे को आउट कर बांग्लादेश ने अपनी रणनीति को शुरुआती सफलता दिलाई।

मैच से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में युवा और संतुलित संयोजन देखने को मिला। भारत की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है, जबकि बांग्लादेश की कप्तानी अजीज़ुल हकीम तमीम कर रहे हैं। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और अंक तालिका में बढ़त का भी है।

आगे के ओवरों में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि मध्यक्रम टिककर खेले और एक मजबूत स्कोर की नींव रखे। वहीं बांग्लादेश की नजरें लगातार विकेट लेकर भारत को दबाव में रखने पर रहेंगी। मुकाबले की दिशा इस बात पर निर्भर करेगी कि भारत शुरुआती झटके से कैसे उबरता है और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी इस मौके को कितना भुना पाते हैं।

--------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्या के दोषी की अस्पताल में मौत

टाप न्यूज

दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्या के दोषी की अस्पताल में मौत

तीन साल से जेल में था बंद, सजा सुनाए जाने के दो महीने बाद बिगड़ी तबीयत; रायपुर रेफर के दौरान...
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्या के दोषी की अस्पताल में मौत

बिलासपुर में घरेलू कामकाज ठप: 400 कामकाजी महिलाओं की हड़ताल से विजयापुरम बेहाल

वेतन बढ़ोतरी, महीने में 3 दिन छुट्टी और आने-जाने के किराए की मांग, रास्ता बंद होने से भड़का विवाद
छत्तीसगढ़ 
बिलासपुर में घरेलू कामकाज ठप: 400 कामकाजी महिलाओं की हड़ताल से विजयापुरम बेहाल

धान खरीदी में अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई: बिलासपुर के दो केंद्रों के फड़ प्रभारी निलंबित

तौल के नाम पर किसानों से प्रति बोरी अतिरिक्त धान और पैसे वसूलने का खुलासा, घुटकू और गतौरा खरीदी केंद्रों...
छत्तीसगढ़ 
धान खरीदी में अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई: बिलासपुर के दो केंद्रों के फड़ प्रभारी निलंबित

रायपुर में रूम हीटर से लगी आग में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत: घर में बंद थे, मदद के लिए चिल्लाते रहे

टाटीबंध इलाके में ठंड से बचने के लिए चलाया था हीटर, बेटा ताला लगाकर काम पर गया था; आग में...
छत्तीसगढ़  रायपुर 
रायपुर में रूम हीटर से लगी आग में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत: घर में बंद थे, मदद के लिए चिल्लाते रहे

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.