- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर आज होगा फैसला
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर आज होगा फैसला
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत में मैच खेलने को लेकर असमंजस, सरकार और खिलाड़ियों की आपात बैठक; ICC ने शेड्यूल बदलने से किया इनकार
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। बांग्लादेश सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि टीम 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का दौरा करेगी या नहीं। यह बैठक ढाका के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में दोपहर तीन बजे आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता खेल मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल करेंगे।
क्यों बना है विवाद
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल के दिनों में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए आईसीसी से मांग की थी कि उसके वर्ल्ड कप मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 21 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में इस मांग को खारिज कर दिया। बैठक में 16 में से 14 सदस्य देशों ने BCB के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया, जबकि केवल पाकिस्तान ने इसका समर्थन किया।
ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का तय शेड्यूल और वेन्यू नहीं बदले जाएंगे, हालांकि बांग्लादेश बोर्ड को अंतिम निर्णय के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।
बैठक में क्या होगा तय
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आज होने वाली बैठक में सरकार का आधिकारिक रुख खिलाड़ियों के सामने रखा जाएगा। साथ ही टीम के सीनियर खिलाड़ियों से मौजूदा हालात, सुरक्षा आकलन और संभावित विकल्पों पर सीधे राय ली जाएगी। अंतिम फैसला सरकार और खिलाड़ियों की आपसी सहमति के आधार पर लिया जाएगा।
कप्तान का बयान
इस अनिश्चितता पर बांग्लादेश के टी-20 कप्तान लिटन दास ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच के बाद कहा था कि वर्ल्ड कप को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है और पूरी टीम समेत देश सस्पेंस में है कि बांग्लादेश खेलेगा या नहीं।
अगर बांग्लादेश नहीं खेला तो?
यदि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से हटता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। स्कॉटलैंड यूरोपियन क्वालिफायर में तीसरे स्थान पर रहा था और ऐसे में उसे ग्रुप-सी में एंट्री मिलेगी। स्कॉटलैंड टीम वही सभी मुकाबले खेलेगी, जो बांग्लादेश के लिए तय हैं।
वर्तमान शेड्यूल क्या कहता है
मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
पृष्ठभूमि में IPL विवाद
इस पूरे घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा IPL विवाद भी अहम माना जा रहा है। सुरक्षा और राजनीतिक कारणों के चलते BCCI ने उन्हें IPL खेलने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद KKR ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर रोक लगाई गई और वर्ल्ड कप वेन्यू बदलने की मांग तेज हुई।
अब सभी की नजरें आज की बैठक पर टिकी हैं, जहां यह साफ होगा कि बांग्लादेश टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मैदान पर उतरेगी या नहीं।
---------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
