- Hindi News
- धर्म
- सपने में बार-बार देख रहे हैं सांप, इस दोष का हो सकता है खतरा, जल्द करें उपाय
सपने में बार-बार देख रहे हैं सांप, इस दोष का हो सकता है खतरा, जल्द करें उपाय
Dharm Desk

देवघर के ज्योतिषाचार्य नेे बताया कि अगर बार-बार सांप का सपना देखना कुंडली में कालसर्प कई दोष का संकेत हो सकता है. इससे बचने के लिए इन उपायों को जल्द से जल्द कर लेने से दुर्घटना से बचाव कर सकते हैं.
अक्सर लोग नींद में सपना देखते हैं. कई बार एक ही प्रकार के सपने हम बार-बार देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, एक ही चीज़ के बारे में बार-बार सपना देखना भविष्य की घटनाओं के बारे में संकेत देता है. वहीं, कुछ लोग अपने सपनों में बार-बार सांप को देखते हैं सांप से जुड़ा सपना देखना कभी शुभ होता है, तो कभी अशुभ भी. तो, बार-बार सपनों में सांप को देखना इसका क्या मतलब है? आइए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि सांप से जुड़े सपनों के बारे में अलग-अलग मान्यताएँ हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं, तो कुछ अशुभ होते हैं. सांप का सपना देखना शुभ माना जाता है, लेकिन बार-बार सपने में सांप का आना बेहद अशुभ माना जाता है, चाहे वह किसी भी रंग का सांप हो. इसका कारण यह है कि जातक की कुंडली में कालसर्प दोष या पितृ दोष हो सकता है. कालसर्प दोष और पितृ दोष के कारण ही बार-बार सपने में सांप दिखाई देता है. बार-बार सांप के सपने से जातक का जीवन नकारात्मक दिशा में जा सकता है और उसे कष्ट भी भोगना पड़ सकता है.
बार-बार सांप के सपनों से बचने के उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कुंडली में कालसर्प दोष या पितृ दोष होने के कारण ही सपनों में बार-बार सांप दिखाई देते हैं तो इससे बचने के लिए किसी शिव मंदिर में जाकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें या किसी पंडित से करवाएं. इसके साथ ही, किसी सुनसान शिव मंदिर में जाकर तांबे का नाग-नागिन बनवा कर चढ़ा दें. ध्यान रखें कि चढ़ाते वक्त कोई देखे नहीं. इस उपाय से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल सकती है. दूसरा उपाय यह है कि शिव मंदिर में जाकर शमी का पत्ता या शमी का फूल लेकर भगवान शिव की पूजा और आराधना करें, इससे बार-बार सांप के सपने नहीं आएंगे.