- Hindi News
- धर्म
- सावन में सिर्फ सोमवार नहीं, बुधवार भी है विशेष: जानिए कौन-से उपाय दिला सकते हैं तरक्की और धन-लाभ
सावन में सिर्फ सोमवार नहीं, बुधवार भी है विशेष: जानिए कौन-से उपाय दिला सकते हैं तरक्की और धन-लाभ
Dharm desk
.webp)
सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे पवित्र माना जाता है। इस पावन मास में जहाँ सोमवार को शिवजी के व्रत और पूजा का विशेष महत्व होता है, वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि बुधवार का दिन भी इस माह में बेहद शुभ और फलदायी होता है।
ज्योतिषीय मान्यता है कि बुधवार को किए गए विशेष उपाय न सिर्फ बुध ग्रह को बल प्रदान करते हैं, बल्कि गणेश जी की कृपा से जीवन में उन्नति, सफलता और समृद्धि भी लाते हैं।
आइए जानते हैं सावन के बुधवार को किए जाने वाले कुछ खास उपाय:
आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए –
अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं, तो सावन के बुधवार को शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें। इससे कारोबार में लाभ और आर्थिक मजबूती मिलती है।
बुध ग्रह को बल देने के लिए –
बुधवार की शाम को गाय के कच्चे दूध और शमी के पत्तों से भगवान शिव का अभिषेक करें। इससे बुध ग्रह की स्थिति बेहतर होती है और नौकरी, शिक्षा व व्यवसाय में सफलता प्राप्त होती है।
रुके हुए कार्यों को गति देने के लिए –
अगर आपका कोई ज़रूरी कार्य लंबे समय से अटका हुआ है, तो इस दिन भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा करें। पूजा के बाद जेब में हरा रूमाल रखें और सौंफ खाकर घर से निकलें। इससे बाधाएं दूर होकर कार्य सिद्ध होने लगते हैं।
मनोकामना पूर्ति के लिए –
बुधवार को गाय का दूध और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इस उपाय से मन की इच्छाएं पूर्ण होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
नोट: ये उपाय श्रद्धा और नियमपूर्वक किए जाएं तो सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावनाएं अधिक होती हैं। सावन का हर दिन अगर संयम और आस्था से बिताया जाए, तो जीवन की अनेक समस्याएं दूर हो सकती हैं।