- Hindi News
- बिजनेस
- भारत में टेस्ला की एंट्री: लॉन्च हुई मॉडल Y SUV, एक बार चार्ज में 622KM चलेगी
भारत में टेस्ला की एंट्री: लॉन्च हुई मॉडल Y SUV, एक बार चार्ज में 622KM चलेगी
Business

दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एंट्री कर दी है। एलन मस्क की इस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्ला मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है।
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और दमदार रेंज के साथ पेश की गई यह कार भारतीय ईवी सेगमेंट में एक नई क्रांति का संकेत दे रही है।
दो वैरिएंट में लॉन्च, दमदार रेंज
टेस्ला मॉडल Y को भारत में दो वैरिएंट्स में उतारा गया है:
-
लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) – जिसकी फुल चार्ज रेंज 622 किलोमीटर है।
-
लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) – जो 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय करने में सक्षम है, जिससे लॉन्ग जर्नी अब और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
कीमत और उपलब्धता
भारत में AWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए तय की गई है, जबकि RWD वैरिएंट 68 लाख रुपए में उपलब्ध होगा। इन दोनों वैरिएंट्स को पहले चरण में देश के मेट्रो शहरों में लॉन्च किया गया है, जिसके बाद टेस्ला की सेल्स और सर्विस नेटवर्क को धीरे-धीरे पूरे भारत में फैलाने की योजना है।
सेफ्टी और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस
टेस्ला मॉडल Y को लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 8 एयरबैग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, ऑटो स्टीयरिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे भारत की सबसे स्मार्ट ईवी कारों में से एक बनाते हैं।
टेस्ला का भारत प्लान
टेस्ला लंबे समय से भारत में अपनी कारों को लाने की तैयारी कर रही थी। अब जब कंपनी ने मॉडल Y को लॉन्च कर दिया है, तो आने वाले महीनों में कंपनी की अन्य लोकप्रिय कारें जैसे मॉडल 3 और मॉडल X भी भारतीय सड़कों पर दिख सकती हैं।
ईको-फ्रेंडली और फ्यूचर रेडी
मॉडल Y को खासतौर पर ईको-फ्रेंडली तकनीक और फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ बनाया गया है। यह कार न केवल प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की स्वीकृति को भी बढ़ावा देगी।