- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- प्रधानमंत्री मोदी से मिले 15 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के बाद तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी से मिले 15 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के बाद तस्वीरें हुईं वायरल
स्पोर्ट्स
विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक पारी से सुर्खियों में आए बिहार के वैभव, पीएम से मुलाकात को बताया जीवन का सबसे खास पल
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बिहार के मोतिहारी से ताल्लुक रखने वाले 15 वर्षीय वैभव को हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। क्रिकेट के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए यह सम्मान पाने वाले वह देश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई तस्वीरों में पीएम मोदी वैभव से आत्मीय बातचीत करते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने वैभव की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। वैभव ने भी इस मुलाकात को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया और कहा कि प्रधानमंत्री से मिला प्रोत्साहन उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।
वैभव सूर्यवंशी चर्चा में तब आए, जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों में 190 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के जड़े। इसके साथ ही वैभव लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जो लंबे समय से अटूट माना जा रहा था।
वैभव सूर्यवंशी बिहार के मोतिहारी जिले से आते हैं और बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं। कम उम्र में ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली है। विजय हजारे ट्रॉफी जैसे बड़े मंच पर उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला रहा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में वह भारत के अंडर-19 और सीनियर स्तर के क्रिकेट में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कला, खेल, नवाचार, सामाजिक सेवा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। वैभव का इस सूची में शामिल होना न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है। इससे पहले शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद और आर वैशाली जैसे नाम इस मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
वैभव की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2025 की शुरुआत में वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों में शामिल रहे। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बीच एक किशोर खिलाड़ी का इस तरह चर्चा में आना भारतीय क्रिकेट के बदलते परिदृश्य को दर्शाता है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, वैभव के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर वह अपनी फॉर्म और फिटनेस बनाए रखते हैं, तो जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर और बड़े मौके मिल सकते हैं। फिलहाल, प्रधानमंत्री से हुई यह मुलाकात और मिला सम्मान उनके करियर को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
----------------------------------------------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए
